TOC NEWS // BHOPAL
भोपाल: पुलिस द्वारा जुलूस निकालने पर राज्य मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है, आयोग ने राजधानी के एमपी नगर क्षेत्र में बैंक कोचिंग की छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोपियों का भोपाल पुलिस द्वारा जुलूस निकालने और कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाने के मामले में भोपाल डीआईजी से पूछा है कि जुलूस किसके निर्देश पर निकाला है....
क्या जूलूस वैधानिक कार्यवाही के तहत निकला, आरोपियों से उठक-बैठक किस आधार पर लगवाई गई, आयोग के नोटिस के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, क्योंकि कुछ जिलों में पुलिस द्वारा बेकसूर युवाओं का जुलूस निकालने का मामला सामने आया है
जानकारी हो भोपाल के एक कॉलेज में बीएससी में अध्ययनरत एक छात्रा से गैंगरेप के आरोपी चार छात्रों को पुलिस ने न सिर्फ एक घंटे में गिरफ्तार कर लिया बल्कि उन्हें जलील करके ऐसा सबक सिखाया जिसे वे ताजिंदगी नहीं भूलेंगे. पुलिस ने इन आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला. इस दौरान महिलाओं ने चारों की चप्पल-जूतों और लाठियों से पिटाई की.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया. यहां बीएससी सेकेंड ईयर की 20 वर्षीय छात्रा को उसके कॉलेज के सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर एक कमरे में बंधक बनाया और उसके साथ गैंगरेप किया. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर चारों आरोपियों को एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शहर में उनका जुलूस निकाला. इस दौरान महिलाओं ने उनकी जमकर पिटाई की.
भोपाल के पुलिस उपमहानिरीक्षक धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि 'इस मामले में हमने चारों आरोपियों शैलेन्द्र दांगी (21), धीरज राजपूत (26), सोनू दांगी (21) एवं चिमन राजपूत (25) को गिरफ्तार कर लिया.' उन्होंने कहा कि शैलेन्द्र इस पीड़ित छात्रा के कॉलेज में ही पढ़ता है और उसका सीनियर है. इन दोनों की करीब दो साल से दोस्ती थी. शनिवार की शाम शैलेन्द्र ने उसे फोन करके शहर के महाराणा प्रताप नगर स्थित एक रेस्टोरेंट के पास बुलाया था.
No comments:
Post a Comment