सीआरपीएफ का नवआरक्षक दीक्षांत परेड एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ, 807 नवआरक्षकों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण
TOC NEWS
शिवपुरी | खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल(सीआरपीएफ) देश की एकता एवं अखण्डता बनाए रखने हेतु देश के विभिन्न क्षेत्रों में पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं मुस्तेदी के साथ अपनी सेवाए दे रहे है।
उक्त आशय के विचार श्रीमती सिंधिया ने आज शिवपुरी के सीआईएटी केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल के प्रांगण में आरटीसी श्रीनगर से आए नवआरक्षकों के दीक्षांत परेड एवं शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं। 807 नवआरक्षकों ने दीक्षांत समारोह में भाग लिया। इस मौके पर श्रीमती सिंधिया ने नवआरक्षकों की परेड की सलामी लेकर शपथ दिलाई। दींक्षात परेड सीआईएटी के प्राचार्य एवं महानिरीक्षक श्री ए.के.पाण्डे, आरटीसी श्रीनगर के प्राचार्य श्री अनिल कुमार सिंह, पोहरी विधायक श्री प्रहलाद भारती, कलेक्टर श्री तरूण राठी, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पाण्डे सहित सीआरपीएफ के अधिकारीगण, जवान तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।
श्रीमती सिंधिया ने सीआईएटी सीआरपीएफ स्कूल के प्रांगण में आयोजित दीक्षांत परेड एवं शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सीआरपीएफ के जवान देश के विभिन्न क्षेत्रों में कठिन से कठिन परिस्थितियों में सेवाए दे रहे है, जो बधाई के पात्र है। उन्होंने नवआरक्षकों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि नव आरक्षकों को जो प्रशिक्षण प्रदाय किया गया है, वह काफी महत्वपूर्ण एवं उपयोगी होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल दुनिया का सबसे बड़ा बल है। जो देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाए दे रहा है। श्रीमती सिंधिया ने देश में सीआरपीएफ के जवान द्वारा दी जा रही सेवाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि सीआरपीएफ के जवान द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी सेवाए दे रहे है, प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जवानों द्वारा बेहतर सेवाए देने के साथ सीआरपीएफ देश की सुरक्षा अच्छे ढंग से कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज देश सैनिकों की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है। नवआरक्षक पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान दें। इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि लिंक रोड़ का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम में आरटीसी श्रीनगर के डीआईजी श्री अनिल कुमार सिंह ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सीआरपीएफ देश का ही नही विश्व का सबसे बड़ा अर्द्धसैनिक बल है। जिनमें 15 बटानियन आरएएफ है, 10 बटालियर कोबरा, 05 महिला बटानियन है तथा 05 सिंगल बटालियन के अलावा पार्लियामेंट ग्रुप भी है। उन्होंने कहा कि यह अर्द्धसैनिक बल देश ही नहीं विदेशों में यूएन के झण्डे तले पीसकीपर का कार्य बखूबी निभा रहा है। इस प्रशिक्षण केन्द्र में अभी तक 24 हजार 318 नवआरक्षकों को बुनियादी प्रशिक्षण देकर कौने-कौने में तैनात किए गए है। आज के दीक्षांत समारोह में 807 नवआरक्षकों ने भाग लिया है।
इन नवआरक्षकों को 24 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग देकर जिसमें कानून व्यवस्था, मनवाधिकार, फील्डक्राफ्ट, व्हीआईपी व्यवस्था, पुलिस, जनंसपर्क, आतंकवाद और नक्सलवाद से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया गया है।
उत्कृष्ट सेवाए देने वाले जवान हुए सम्मानित
खेल एवं युवा कल्याण, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीआरपीएफ के जवानों को सम्मानित किया। जिसमें रमेश चंद्र नैनवाल, राहुल मेलकानी, धरमाराम, अनिकेत सिंह राणा, रशीद, गौरव, हेमंत शर्मा, महेन्द्र चैधरी, सुजान सिंह शामिल है। कार्यक्रम के अंत में सहायक कमाण्डेंट श्री नीरज कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री समर्थ अग्रवाल एवं भावना अरोरा ने किया।
No comments:
Post a Comment