TOC NEWS
बिजनौर / उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बलात्कार का एक अजीब सा मामला सामने आया है. यूपी डायल 100 पर तैनात कांस्टेबिल मुकेश पर पर उसके ही थाने की एक महिला कांस्टेबल ने आरोप लगाया है कि, मुकेश ने उसे शादी का झांसा देकर अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसे बर्बाद कर दिया.
महिला कांस्टेबल के आरोप के अनुसार शादी का झांसा देकर मुकेश ने थाने में ही कई बार रातें रंगीन कि, उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाये. जब वह गर्भवती हो गयी तो गोलियां खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया.
महिला कांस्टेबल का यह भी आरोप है कि इस तरह चलते हुए जब लम्बा समय गुजर गया तो उसने मुकेश से शादी की बात की, लेकिन मुकेश मुकर गया, तब उसने जिद की और मुकेश पर शादी के लिए दबाव बनाने की कोशिश की तो मुकेश ने उसके साथ थाने में ही मारपीट करदी और जान से मारने की धमकी भी दे डाली.
महिला कांस्टेबिल ने सिपाही मुकेश के खिलाफ रेप सहित कई संगीन धाराओ में मुकदमा दर्ज करा दिया लेकिन एक माह बाद भी सिपाही के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है. स्वयं को पीड़ित बताने वाली महिला कांस्टेबिल का कहना है कि, रिपोर्ट दर्ज़ कराये हुए एक माह गुजर गया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुयी, वह अधिकारीयों के चक्कर लगा लगाकर थक चुकी है. उसको इंसाफ नहीं मिला तो अपनी जान दे देगी.
ज्ञात हुआ है कि एसपी उमेश कुमार सिंह ने मामले की जाँच सीओ सिटी गजेन्द्र पाल सिंह से हटाकर महिला सीओ को दे दी है. जाँच के बाद ही आरोपी सिपाही मुकेश के खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी. इस घटना की जनपद में तरह तरह की चर्चा हो रही है.
कोई कहता है - जब थाने में ही महिलाओं के साथ ऐसा हो तो कानून व्यवस्था की क्या उम्मीद की जॉए, तो चर्चा यह भी है कि, महिला सिपाही क्या जानती न थी कि शादी से पहले शारीरिक सम्बन्ध और गर्भपात अपराध है, जिसमे वह भी शामिल है, सबकुछ रज़ामंदी से चल रहा था अब बात बिगड़ गयी तो आरोप लगा रही है.
महिला कांस्टेबल के आरोप के अनुसार शादी का झांसा देकर मुकेश ने थाने में ही कई बार रातें रंगीन कि, उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाये. जब वह गर्भवती हो गयी तो गोलियां खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया.
महिला कांस्टेबल का यह भी आरोप है कि इस तरह चलते हुए जब लम्बा समय गुजर गया तो उसने मुकेश से शादी की बात की, लेकिन मुकेश मुकर गया, तब उसने जिद की और मुकेश पर शादी के लिए दबाव बनाने की कोशिश की तो मुकेश ने उसके साथ थाने में ही मारपीट करदी और जान से मारने की धमकी भी दे डाली.
ज्ञात हुआ है कि एसपी उमेश कुमार सिंह ने मामले की जाँच सीओ सिटी गजेन्द्र पाल सिंह से हटाकर महिला सीओ को दे दी है. जाँच के बाद ही आरोपी सिपाही मुकेश के खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी. इस घटना की जनपद में तरह तरह की चर्चा हो रही है.
कोई कहता है - जब थाने में ही महिलाओं के साथ ऐसा हो तो कानून व्यवस्था की क्या उम्मीद की जॉए, तो चर्चा यह भी है कि, महिला सिपाही क्या जानती न थी कि शादी से पहले शारीरिक सम्बन्ध और गर्भपात अपराध है, जिसमे वह भी शामिल है, सबकुछ रज़ामंदी से चल रहा था अब बात बिगड़ गयी तो आरोप लगा रही है.
No comments:
Post a Comment