TOC NEWS
नई दिल्ली। राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग के बाद कार्रवाई भी शुरू हो गई है। राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर RLD ने अपने विधायक सहेन्द्र को पार्टी से निकाल दिया है। सहेन्द्र ने पार्टी निर्देश के खिलाफ अनिल अग्रवाल के लिए क्रॉस वोटिंग की थी। उधर राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के आरोप में निषाद पार्टी से विजय मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के आरोप में विजय मिश्रा को निषाद पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने भी अपने एकमात्र विधायक सहेन्द्र सिंह को विपक्षी उम्मीदवार को वोट देने के लिए अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
गौरतलब है कि मायावती ने 2019 लोकसभा चुनाव में सपा के साथ को लेकर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सपा और बसपा की दोस्ती नहीं टूटेगी। राज्यसभा चुनाव में भले ही मायावती की पार्टी के उम्मीदवार को हार मिली हो, बावजूद इसके बीएसपी सुप्रीमो ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए साफ कर दिया कि सपा-बसपा गठबंधन आगे भी कायम रहेगा। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर सीधा हमला तो बोला ही साथ में अखिलेश यादव का जमकर बचाव भी किया। इस दौरान मायावती ने अखिलेश को लेकर कई ऐसी बातें कहीं जिससे लगा कि बुआ-भतीजे की ये जोड़ी आगे की रणनीति फाइनल कर चुकी है।
No comments:
Post a Comment