TOC NEWS @ www.tocnews.org
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को विधानसभा में शक्ति परीक्षण से ठीक पहले इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। उनके इस निर्णय के बाद जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस ने गठबंधन की सरकार का रास्ता साफ हो गया है।
कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने 117 विधायकों के समर्थन का दावा किया है, कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों में से 222 सीटों पर चुनाव हुआ है। वहीं दो विधानसभाओं पर अभी चुनाव होने बाकी हैं। उधर जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था। इसलिए उन्हें एक सीट छोड़नी पड़ेगी।
बेंगलुरू के बाहर एक रिजॉर्ट में रुके हैं कांग्रेस के विधायक
कर्नाटक में एक हफ्ते के अंतराल के बाद कुमारस्वामी राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री होंगे। शनिवार को येदियुरप्पा की ढाई दिन की सरकरा गिर गई थी। उन्होंने शक्ति परीक्षण से पहले इस्तीफा दे दिया। वहीं बीजेपी की ओर से विधायकों को रिश्वत देने की बात सामने आने के बाद से ही कांग्रेस अपुने विधायकों को बेंगलुरू के बाहर एक रिजॉर्ट में रखा हुआ है, वहीं जेडीएस के विधायक भी बेंगलुरू के ही दूसरे होटल में ठहरे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment