TOC NEWS @ www.tocnews.org
बैतूल संवाददाता // अशोक झरबड़े : 9424554933
बैतूल। संत रामपाल महराज के उड़दन स्थित आश्रम में सामूहिक अंतरजातीय विवाह समारोह व देहदान संकल्प कार्यक्रम मप्र पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे, पूर्व विधायक विनोद डागा, कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, घोड़ाडोंगरी विधायक ब्रह्मा भलावी, भैंसदेही विधायक धरमू सींग सिरसाम की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस अनोखे सम्मेलन में 17 जोड़ो का विवाह संत रामपाल जी महाराज के दहेज मुक्त भारत अभियान के तहत बिना दान -दहेज व बिना आडम्बर के गुरुवाणी द्वारा सम्पन हुआ। सुखदेव पांसे ने वर-वधु को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह एक अच्छी प्रथा जिसे समाज को अपनानी चाहिए। इस तरह के विवाह से युवक-युवती के परिजनों पर व्यर्थ में आर्थिक बोझ नहीं पड़ता है।
विनोद डागा ने कहा कि आज जो बड़ी संख्या में लोगों ने देहदान का संकल्प लिया है वह सराहनीय और समाज के लिए अनुकरणीय है। इस कार्यक्रम के संयोजक समिति के राज्य समन्वयक विष्णु दास ने बताया की संत रामपाल महाराज की मंशानुरूप विवाह समारोह को आदर्श तरीके से संपन्न किया गया जिसमें विवाह सादगी से करते हुए ध्वनि यंत्र का प्रयोग नहीं किया गया ना ही दान-दहेज लिया-दिया गया। इस अभियान के तहत पूरे भारत में ऐसे जनकल्याण के कार्य किए जा रहें हैं।
विष्णुदास ने बताया कि संत रामपाल जी की प्रेरणा से इस तरह के जनकल्याणकारी पूरे भारत वर्ष के अलग-अलग जिलों में किया जा रहें हैं। प्रभुदास व मंयक दास ने बताया कि इस मौके पर एलईडी स्क्रीन पर जगत गुरु संत रामपाल महाराज जी के मुखार बिंद से सत्संग हुआ। गोवर्धन दास व भरत दास ने बताया कि रामपाल महाराज के मिशन के अंतर्गत 4352 लोगो ने देह दान का संकल्प लेकर फार्म भरे। कबीर परमेश्वर, धरती को स्वर्ग बनाना व अध्यात्मिक ज्ञान का गोला नामक शास्त्रों से प्रमाणित पुस्तकों का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर पूरे जिले से लगभग 30 हजार से अधिक भगत शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment