TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि 2001-02 में प्रज्ञा ठाकुर ने शैलेंद्र देवांगन नाम के व्यक्ति पर हमला किया था
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर छत्तीसगढ़ में चाकूबाजी की घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है.
भूपेश बघेल ने शनिवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर 2001-02 के दौरान छत्तीगढ़ के बिलाईगढ़ में रहती थीं. तब उन्होंने शैलेंद्र देवांगन नामक एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया था. उन्होंने दावा किया कि वह कवर्धा में भी मारपीट की घटना में शामिल रहीं हैं. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ी में संबोधन के दौरान कहा कि कोई साधू चाकू कैसे चला सकती है, ऐसे लोग साधु नहीं हो सकते हैं.
सभा के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि बिलाईगढ़ के लोग उन्हें बेहतर जानते हैं क्योंकि उनके जीजा जी भदौरिया वेयर हाउस में काम करते थे और प्रज्ञा ठाकुर उनके यहां रहती थी. उन्होंने कहा कि लोगों ने बताया कि उसने यहां शैलेंद्र देवांगन के सीने में चाकू मारा था. बघेल ने कहा कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा को कोई और उम्मीदवार नहीं मिला. बघेल ने प्रज्ञा ठाकुर द्वारा मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे पर की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि करकरे को भारत सरकार ने मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया है, उन्हें पूरा देश सलाम करता है.
No comments:
Post a Comment