![]() |
Flipkart Honor Days Sale |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
अगर किसी यूजर का पंसदीदा स्मार्टफोन खो जाए तो जाहिर सी बात है कि उसे दुःख होगा, लेकिन वो फिर दूसरा फोन खरीद सकता है। लेकिन बात जब स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को हो जब उनका कोई प्रोटोटाइप फोन खो जाता है तो कंपनी को कितना मुश्किल का सामना करना पड़ता है। हाल में कंपनी ऑनर का एक प्रोटोटाइप स्मार्टफोन खो गया है जिसे ढूंढने पर 4 लाख रुपये इनाम रखा गया है।
Third party image reference
अपने ट्वीट में ऑनर जर्मनी की शाखा ने यह बात कही कि कंपनी के एक कर्मचारी से म्यूनिख में ICE 1125 ट्रेन से एक फोन का प्रोटोटाइप खो गया है। यह घटना 22 अप्रैल की है। कंपनी ने इस फोन के लिए 5,000 यूरो यानि करीब 4 लाख रुपये का इनाम देगी।
Third party image reference
फोन की लॉन्चिंग से पहले मोबाइल निर्माता कंपनियां अपने कर्मचारियों को प्रोटोटाइप डिवाइस टेस्टिंग के लिए देती हैं। ऐसे फोन को एक कवर में रखा जाता है ताकि उसकी फोटो या जानकारी लीक ना हों। याद दिला दें कि फोन को लंदन में ऑनर अगले महीने 21 मई को 20 लॉन्च कर रही है, लेकिन लॉन्च से पहले फ़ोन खो गया।
No comments:
Post a Comment