TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
भोपाल। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में निर्वाचन व्यय निगरानी का कार्य पुलिस, आबकारी, आयकर आदि एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है।
प्रदेश में प्रथम चरण के 6 संसदीय क्षेत्रों में निर्वाचन की घोषणा दिनांक 10 मार्च से 28 अप्रैल के दौरान 10 करोड़ 45 लाख रुपये से अधिक मूल्य की नगदी एवं अन्य सामग्री जप्त की गयी।
इसमें 4 करोड़ 77 लाख 22 हजार रूपये नगद, 2 करोड़ 45 लाख 83 हजार रूपये मूल्य की अवैध शराब, 31 लाख 57 हजार रूपये मूल्य के अवैध मादक पदार्थ एवं एक करोड़ 72 लाख रूपये मूल्य की बहुमूल्य धातु तथा एक करोड़ 18 लाख 50 हजार रूपये मूल्य के हथियार, वाहन एवं अन्य सामान जप्त किये गये।
प्रथम चरण का मतदान प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक आज |
लोकसभा निर्वाचन-2019 में प्रदेश में पहले चरण में 29 अप्रैल को 6 संसदीय क्षेत्र सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट एवं छिन्दवाड़ा और छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उप-चुनाव में मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।
बालाघाट संसदीय क्षेत्र के विधान सभा क्षेत्र बैहर, लांजी एवं परसवाड़ा में मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 4 बजे तक रहेगा। बालाघाट के शेष सभी विधान सभा क्षेत्रों में मतदान का समय प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा।
|
No comments:
Post a Comment