TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
मुंबई। सोमवार को 'गदर' फेम सनी देओल ने पंजाब के गुरदासपुर से लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया, सनी देओल इस बार भाजपा के टिकट पर गुरदासपुर से चुनाव लड़ रहे हैं, नामांकन फाइल करते वक्त सनी ने सिर पर पीले रंग की पगड़ी पहने हुई थी
तो वहीं इस महत्वपूर्ण मौके पर उनके छोटे भाई और एक्टर बॉबी देओल पूरे वक्त उनके साथ नजर आए, जहां एक सनी देओल ने नामांकन दाखिल करके अपने राजनीतिक सफर में एक कदम आगे बढ़ाया है वहीं दूसरी ओर उनके पिता और ग्रेट एक्टर धर्मेंद्र ने Twitter पर अपने बेटे को वोट करने के लिए एक भावुक अपील की है।
राजनीति के घिनौनेपन से परेशान धर्मेंद्र हिंदी सिनेमा के इस प्रख्यात अभिनेता ने Twitter पर लिखा है कि ''राजनीति इतनी घिनौनी हो चुकी है दोस्तों ... यहां A ...Z बन जाता है ....Z .... A हो जाता है....हम इसकी A B C नहीं जानते .....हां... भारत हमारी मां है ....मां के लिए हमआप का सहयोग मांगते हैं......हमारा साथ दो .....जीत यह आप की होगी ....मेरे पंजाब के भाई-बहनों की होगी ...भारत मां के एक खूबसूरत अंग गुरदासपुर की होगी।
'राजनीति मुकद्दर में थी, हम चले आए' इसके बाद धर्मेंद्र ने एक और ट्वीट किया है, उन्होंने उसमें अपने बेटे सनी देओल के साथ की एक तस्वीर भी शेयर की है, ट्वीट में धर्मेंद्र ने लिखा है कि राजनीति मुकद्दर में थी, हम चले आए, अब बहुत सारे मेरे भाई-बहन भली बुरी बातें कहेंगे,
उन सबकी बातें सिर माथे पर, एक बात मैं दावे के साथ कह देना चाहता हूं कि जो काम बीकानेर में 50 में नहीं हो सके थे, वे मैंने पांच साल में करवा लिए थे। कुल मिलाकर अप्रत्यक्ष रूप से धर्मेंद्र ने लोगों से अपने बेटे के पक्ष में वोट करने की अपील की है।
No comments:
Post a Comment