मामूली बात पर पत्नी और पुत्र की हत्या, शव को नाले के पास सुरंग में छिपाकर रखा |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
वारिशानों को 03 दिन बाद हुई घटना की जानकारी, आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल .......
रायगढ़. थाना कापू अन्तर्गत एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी व 02 साल के बेटे की मामूली बातों को लेकर हुये झगड़ा विवाद पर पत्थर से गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया और लाशों को सुनसान नाले के पास पत्थरों के बीच छिपा दिया था । 03 दिन बाद मृतिका का पिता जब अपनी बेटी के घर गया तो घटना का खुलासा हुआ ।
जानकारी के मुताबिक थाना कापू के ग्राम कंचीरा मोहल्ला तेंदुडांड़ में रहने वाले गुरबारू मझवार की शादी गांव में रहने वाली सुबासो बाई के साथ करीब 10 साल पहले हुई है । गुरबारू मझवार के तीन बेटे हैं, दो बड़े बेटे गांव में अपने नाना घुरन साय मझवार के घर में रहते हैं । गुरबारू मझवार अपनी पत्नी सुबासो बाई (30 साल) और छोटा बेटा परसा मझवार (02 साल) के साथ रहता है । दिनांक 04.05.2020 के शाम करीब 4.00 बजे घुरन साय मझवार अपनी लड़की सुबासो मझवार व छोटा नाती के लिये तेंदु पहुंचाने के लिये उसके घर गया था ।
घर पर उसकी लड़की व नाती नहीं मिले तब अपने दामाद गुरबारू से पूछा तो उसने बताया कि दिनांक 02.05.2020 को पत्नी सुबासो बाई एवं छोटा बेटा परसा मझवार के साथ चभुरनाला मछली, केकड़ा पकड़ने गये थे, साथ में दोपहर में खाने के लिए खाना भी ले गये थे । जहां पूरा खाना को अकेले (गुरबारू) खा गया तो पत्नी सुबासो बाई हमारे लिए खाना नहीं बचाये कहकर वाद-विवाद की तो दोपहर लगभग 03.00 बजे गुरबारू अपनी पत्नी सुबासो बाई और बेटा परसा मझवार को पत्थर से मारकर उनकी हत्या कर दिया है और लाश को चभुरनाला के सुरंग में छुपा दिया था ।
तब मृतिका का पिता घुरन साय अपने दमाद को साथ लेकर घटनास्थल जाकर अपनी लड़की सुबासो बाई एवं नाती परसा मझवार का लाश सुरंग में पड़ा देखा, लाश सड़ चुका था और लाश में कीड़े लग गये थे । घटना की जानकारी गांव में देकर दिनांक 05.05.2020 को घुरन साय मझवार आरोपी गुरूबारू के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया गया रिपोर्ट पर आरोपी गुरूवारू मझवार पिता सांझू मझवार उम्र 32 साल निवासी ग्राम कंचीरा मोहल्ला तेंदुडांड़ थाना कापू के विरूद्ध अप.क्र. 28/2020 धारा 302 भादंवि दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । कापू पुलिस द्वारा घटनास्थल पर शवों की विधिवत शिनाख्तगी एवं पोस्टमार्टम कराया गया है तथा आरोपी को आज रिमांड पर भेजा गया जहां से उसे जेल वारंट पर जेल दाखिल कराया गया है ।
No comments:
Post a Comment