क्राइम रिपोर्टर// असलम खान (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
शहडोल । संभाग में एक मात्र नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई होने से संभाग के क्षेत्रों से चिकित्सा सुविधा के लिए लोग अपने बच्चों को लेकर आते हैँ। जिसमें नवजात बच्चों के लिए यहां अच्छी चिकित्सा सुविधा दी जा रही है किन्तु ग्रामीण क्षेत्रों के दूरदराज की महिलाएं गलियारे में ही चौबीस घंटे पड़े रहकर समय व्यतीत करते हैं। दिन में किसी तरह इन महिलाओं का गुजारा हो जाता है किन्तु रात्रि में सोने के लिए जिला अस्पताल के अंदर कोई व्यवस्था नहीं है। कहने को अस्पताल परिसर के अंदर धर्मशाला है किन्तु इस स्थान में इतनी गंदगी व मच्छर होने से वहां सोना तो दूर बैठना भी मुश्किल पड़ता है। जिसमें मजबूर होकर नवजात शिशु के साथ आने वाली माताओं को अस्पताल के गैलरी में रात गुजारनी पड़ती है
No comments:
Post a Comment