-----------------------------------------------------------------------------------------------
संता का हेलीकॉप्टर
संता का हेलीकॉप्टर क्रेश कर कर गया, लेकिन वह किसी तरह बच गया। किसी ने उससे पूछा यह हादसा हुआ कैसे?
: ओए यार, मैं हेलीकॉप्टर लेकर एवरेस्ट पर पहुंचा तो वहां बहुत ठंड लग रही थी, तो मैंने हेलीकाप्टर का पंखा बंद कर दिया।
------------------------------------------------------------------------------------------------
छुट्टी का बहाना
टीचर (स्टूडेंट से ): कल स्कूल क्यों नहीं आए स्टूडेंट: गिर गया था, थोड़ी लग गई थी।
टीचर: कहां गिरे थे?
स्टूडेंट: बेड पर गिर गया था, तकिये से सर टकराया और ऑख लग गई।
------------------------------------------------------------------------------------------------
जलेबी का जेंडर
मोनू: जलेबी स्त्रीलिंग क्यों है?
सोनू: क्योंकि यह कभी सीधी नहीं हो सकती लेकिन होती बहुत स्वीट है।
------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रेमिका नहीं कूदी
प्रेमी-प्रेमिका ने ऊंचाई से आत्महत्या करने की योजना बनाई।
लडक़ा कूद गया और लडक़ी नहीं कूदी। आधे रास्ते में लडक़े ने पैराशुट खोला और चिल्लाया-मुझे पता था चुड़ैल, तू नहीं कूदेगी।
------------------------------------------------------------------------------------------------
इंडियन ट्रैफिक रूल्स
टीचर- ट्रैफिक सिग्रल में लाल बत्ती किस बात का संकेत देती है?
बच्चा- रूकने का। टीचर- बहुत अच्छे, और हरी बत्ती?
बच्चा- चलने का।
टीचर- शाबाश, और पीली बत्ती?
बच्चा- खूब तेज भागने का।
------------------------------------------------------------------------------------------------
शादी के बाद किस
विजय ने अपनी गर्लफ्रेंड सृष्टि को ्यढ्ढस्स् करने के लिए रिक्वेस्ट की।
सृष्टि : अभी नहीं, शादी के बाद !!!!
विजय : ह्र.्य. जब तुम्हारी शादी हो जाए, मुझे बता देना ? विजय शर्मा, नई दिल्ली
------------------------------------------------------------------------------------------------
कैसे-कैसे भिखारी
संता: वह कौन सी जगह है जहां अमीर से अमीर आदमी कटोरी लेकर मांगता है ?
बंता: गोलगप्पे की दुकान पर !!!
------------------------------------------------------------------------------------------------
मंहगाई में बर्थडे
पति: देखो, मंहगाई बहुत बढ़ गई है इसलिए इस बार अपने बर्थडे पर कम ही चींजे खरीदना।
पत्नी: ठीक है, इस बार मैं 30 की बजाय 20 मोमबत्तियां ही खरीदंगी।
------------------------------------------------------------------------------------------------
मेरे सपने मे ऐसी गड़बड़
चन्नी: रात मेरे सपने मे किसी और के साथ घूम रहे थे।
चंपक: पर वह तो सपना था।
चन्नी: जब तुम मेरे सपने मे ऐसी गड़बड़ करते हो तो अपने सपने में पता नहीं क्या क्या करते होगे।
------------------------------------------------------------------------------------------------
संडे मेरे साथ बिताओ
नंदी: तुम हर संडे जुआ खेलने बैठ जाते हो। काश कोई संडे मेरे साथ भी बिताओ।
नंदू : बिताऊ तो? नंदी: तो क्या मैं खुशी से मर जाऊंगी।
नंदू: अच्छा, तो इसी संडे ही लो।
------------------------------------------------------------------------------------------------
संता का बेटा
संता: मेरा बेटा अब मेरी हर बात मानता है।
बंता: अरे वाह, यह तुमने कैसे कर दिया?
संता: मैंने उससे कह रखा है जो जी में आए करों।
------------------------------------------------------------------------------------------------
डॉक्टर का बिल
बिल देखकर मरीज भडक़ गया।
वह बोला: डॉक्टर साहब, आपने ऐेसा बिल बना दिया है कि मेरा ब्लडप्रेशर बढ़ गया है।
: उसका भी ईलाज है। पांच सौ रूपये लगेंगे।
------------------------------------------------------------------------------------------------
भविष्य का ख्याल
ने एक शराबी को समझाते हुए कहा, हमें अपने भ्विष्य का ख्याल रखना चाहिए। हमारे पास इतना होना चाहिए कि कल की फिक्र न हो।
शराबी बोला: मेरा भी यही मानना है, इसलिए मैं दो बोतलें एक साथ खरीदता हूं। एक आज के लिए दूसरी कल के लिए।
------------------------------------------------------------------------------------------------
चीटी के पीछे
हाथी एक हाथी जंगल की तरफ भागा जा रहा था। रास्ते में उसकी फ्रेंड चीटी मिली ।
चीटी ने पूछा, ‘क्या हुआ? क्यों भागे जा रहे हो।’
हाथी: एक शिकारी मेरी पीछा कर रहा है........ चीटी बड़ी मासूमियत से बोली, ‘इसमें डरने की क्या बात है। आओ तुम मेरे पीछे छुप जाओ।’
------------------------------------------------------------------------------------------------
बच्चों का टिकट
संता कंडक्टर से: क्या बच्चों का भी टिकट लेना पडेंगा?
कंडक्टर: अगर वह आठ से ऊपर हों तो।
संता: चलो मैं बच गया, मेरे तो छह ही बच्चें है।
---------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment