तहसील प्रमुख // हरीशंकर कदम (बुदनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से सम्पर्क 90986 76150
toc news internet channal
बुधनी वन परिक्षेत्र में वनों की अवैध कटाई कुछ इस तरह जारी है मानो कोई किसान अपने खेत की फसल सुबह शाम काटता हो प्रकृति की अनमोल धरोहर में से एक बहुमूल्य सागौन वृक्षों का सफाया अपनी कहानी स्वंय बया करता हैं। एक सप्ताह में चार नही दस नही बीस नही लगभग पैैंतालीस सागौन के वृक्षो को एक ही स्थान के आसपास काटा गया वह भी हाइवे नेशनल रेाड 69 टी टी सी खेड़ापति मंदिर से गडारिया नाले के बीच मेंं रोड किनारे पी डब्ल्यू डी क्षेत्र टी टी सी बुधनी वन विभाग का लता कुंज (प्लांट टेशन) में धरासाही सागैान के वृक्ष अपनी सुरक्षा पर वन विभाग के तैनात आला अधिकारी एवं वन सुरक्षा के नाम पर मोटा मोटा वेतन पाने वाले वीड गार्ड से स्वंय ही सवाल करते नजर आते है।
कार्यवाहीं के नाम पर लीपापोती
पूर्व में प्रकाशित सागौन की अवैध कटाई की खबरे प्रकाशित होती रही है एवं वन मंडल के अधिकारी को पिछले वर्ष खूटो के फोटो देकर जंगल की अवैध कटाई से अवगत कराया पंरतु उसमें लीपापोती कर मानो गंगा नहा लिया हो मेन रोड़ पर सागैान की कटाई वन माफिया ओर वन विभाग की कार्य गुजरी स्पष्ट दर्शाता है वन विभाग की लापरवाही का नमूना स्वंय आखों से घटना स्थल पर देखा जा सकता है वन माफिया द्वारा छोड़ी गई लकड़ी लावारिस जगह जगह नालोंा एवं मैदान में पड़ी अपनी बारी का इंतजार करती नजर आती है सूचना प्राप्त होने पर भी कोई एक्शन वन विभाग द्वारा नही लिया जाता है मेन रोड पर अगर इतने पेड़ काटे जाते है तो अंदर का क्या नजारा हेागा
वन विभाग को नही है अपनी सीमा का ज्ञान अंधेर नगरी चौपट राजा
वन उप परिवेक्ष अधिकारी को अवैध कटाई के बारे में सूचित किया उनका जबाब हैेरान करने वाला था। वह क्षेत्र हमारा नही है टी टी सी का क्षेत्र है टी टी सी उच्च आसिन अधिकारी से हुई चर्चा में उन्होंने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि हमारी अधिकृत भूमि पर फेक्सिंग की हुई है फेन्सिग के बाहर की भूमि हमारे अधिकार क्षेत्र में नही आती हमारे क्षेत्र में भी अवैध कटाई में वृद्वि हुई है परंतु वन विभाग को सूचित करने पर भी कार्यवाही में लापरवाही की जाती है यहां तक की हमे अपने ट्रेक्टर ट्राली से हमारे सुरक्षा गार्डों द्वारा जब्त की गई अवैध कटाई की लकड़ी वन विभाग के सुर्पुद की जाती है। सवाल यह उठता है कि वर्तमान में कटे हुये पेड़ की भूमि है किसकी दोनों विभाग ये दावा करते है वह भूमि हमारी नही है, लेकिन लताकुंज की भूमि तो निश्चित वन विभाग की भूमि है उक्त भूमि पर ही तो वृक्षों की कटाई हुई है पर्यावरण में सहायक वन संपदा की सुरक्षा पर वक्त रहते अमल नही किया गया तो वन्य प्राणियों के साथ साथ मनुष्य को भी इसके घातक परिणाम भुगतना होगा युवा कांग्रेस नेता आमिर पटेल के नेतृत्व में बिजली कटौती के विरोध में अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा बुधनी की असमय बिजली के चलते कांग्रेस युवा नेता आमिर पटेल के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर प्रकाश व्यवस्था सुचारु रुप से नियमित करने की मांग की, प्रेषित ज्ञापन में तीन दिन का समय दिया गया प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त न होने पर अनियमित कटौती के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
कार्यवाहीं के नाम पर लीपापोती
पूर्व में प्रकाशित सागौन की अवैध कटाई की खबरे प्रकाशित होती रही है एवं वन मंडल के अधिकारी को पिछले वर्ष खूटो के फोटो देकर जंगल की अवैध कटाई से अवगत कराया पंरतु उसमें लीपापोती कर मानो गंगा नहा लिया हो मेन रोड़ पर सागैान की कटाई वन माफिया ओर वन विभाग की कार्य गुजरी स्पष्ट दर्शाता है वन विभाग की लापरवाही का नमूना स्वंय आखों से घटना स्थल पर देखा जा सकता है वन माफिया द्वारा छोड़ी गई लकड़ी लावारिस जगह जगह नालोंा एवं मैदान में पड़ी अपनी बारी का इंतजार करती नजर आती है सूचना प्राप्त होने पर भी कोई एक्शन वन विभाग द्वारा नही लिया जाता है मेन रोड पर अगर इतने पेड़ काटे जाते है तो अंदर का क्या नजारा हेागा
वन विभाग को नही है अपनी सीमा का ज्ञान अंधेर नगरी चौपट राजा
वन उप परिवेक्ष अधिकारी को अवैध कटाई के बारे में सूचित किया उनका जबाब हैेरान करने वाला था। वह क्षेत्र हमारा नही है टी टी सी का क्षेत्र है टी टी सी उच्च आसिन अधिकारी से हुई चर्चा में उन्होंने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि हमारी अधिकृत भूमि पर फेक्सिंग की हुई है फेन्सिग के बाहर की भूमि हमारे अधिकार क्षेत्र में नही आती हमारे क्षेत्र में भी अवैध कटाई में वृद्वि हुई है परंतु वन विभाग को सूचित करने पर भी कार्यवाही में लापरवाही की जाती है यहां तक की हमे अपने ट्रेक्टर ट्राली से हमारे सुरक्षा गार्डों द्वारा जब्त की गई अवैध कटाई की लकड़ी वन विभाग के सुर्पुद की जाती है। सवाल यह उठता है कि वर्तमान में कटे हुये पेड़ की भूमि है किसकी दोनों विभाग ये दावा करते है वह भूमि हमारी नही है, लेकिन लताकुंज की भूमि तो निश्चित वन विभाग की भूमि है उक्त भूमि पर ही तो वृक्षों की कटाई हुई है पर्यावरण में सहायक वन संपदा की सुरक्षा पर वक्त रहते अमल नही किया गया तो वन्य प्राणियों के साथ साथ मनुष्य को भी इसके घातक परिणाम भुगतना होगा युवा कांग्रेस नेता आमिर पटेल के नेतृत्व में बिजली कटौती के विरोध में अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौपा बुधनी की असमय बिजली के चलते कांग्रेस युवा नेता आमिर पटेल के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर प्रकाश व्यवस्था सुचारु रुप से नियमित करने की मांग की, प्रेषित ज्ञापन में तीन दिन का समय दिया गया प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त न होने पर अनियमित कटौती के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment