बैतूल // राम किशोर पंवार (टाइम्स ऑफ क्राइम) पिछले तीन सप्ताह से सब टीवी पर आ रहे है भिंडी मास्टर उर्फ शिक्षक आत्माराम तुकराम भीड़े को जैकपाट के माध्यम से इमेल एवं एसएमएस के माध्यम से ठगी करने का बैतूल में भी एक मामला प्रकाश में आया। भीड़े से डेढ़ लाख ठगने के बाद मुम्बई के तथाकथित मिस्टर विल्सन पकड़ाये लेकिन बैंगलोर के जेम्स डिम अभी पकड़ में नहीं आ सके हैं। ठगी के शिकार बने और बनते - बनते बचे दोनो ही व्यक्तियों के रहन - सहन - चाल और तौर तरीके को देखा जाए तो लगभग समानता हैं। आत्माराम तुकराम भीड़े गोकुलधाम सोसायटी के एक मेव ईमानदार सेकेट्री में रहते हैं और पेशे से शिक्षक हैं। | |
| |
गोल चेहरा और थोड़े से बाल झड़ जाने के बाद आत्माराम तुकराम भीड़े की तरह काम के प्रति जुझारू उनके ही रंग रूप के बैतूल के मास्टर पेशे से बैतूल में एसडीएम की सरकारी नौकरी एवं प्रशासनिक अधिकारी हैं। दुबले - पतले लम्बे चेहरे के संजीव श्रीवास्तव की छबि पूरे बैतूल जिले में एक ईमानदार अधिकारी के रूप में जानी एवं पहचानी जाती हैं। श्री श्रीवास्तव को ठगने की कहानी उन्हे मिले एक एसएमएस से शुरू होती हैं। बैतूल में इन दिनों आधुनिक संचार साधनों से लोगों को ठगने का चलन चल रहा है जिसमें एक तथाकथित कंपनी द्वारा बैतूल एसडीएम को ठगने की कोशिश करना महंगा पड़ गया है। एसडीएम ने एसएमएस से इनाम का लालच देकर ठगने वाली इस कंपनी की पड़ताल कर उसकी पोल खोल दी है। इस कंपनी पर कार्रवाई के लिए पूरे मामले को साइबर सेल को सौंपे जाने के लिए एसपी बैतूल को पत्र लिखा है। एसडीएम संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 12 अप्रैल को उन्हें डीएम इंफो से एसएमएस प्राप्त हुआ कि कोकाकोला इंटरनेशनल से पांच लाख ब्रिटिश पाउंड का ईनाम प्राप्त हुआ है। जिस पर मेरे द्वारा बताए गए ईमेल एड्रेस पर 17 अप्रैल को ईमेल कर जानकारी चाही गई। मुझे पुन:ईमेल से जानकारी दी गई कि मैं अपना नाम, पता, फोन नंबर आदि की जानकारी भेजू। मुझे कोरियर से इनाम की राशि भेजी जाएगी। इसके पश्चात मुझे पुन: ईमेल द्वारा सूचित किया गया कि मेरा इनाम 19 अप्रैल को डिस्पेच कर दिया जाएगा और इनाम लेकर डिप्लोमेंट फिलिप गोरे पहुंचेंगे। जिन्हें कस्टम ड्यिूटी और क्लियरिंग चार्ज 16 हजार रूपए उनके द्वारा बताए गए एकाउंट में जमा कराना होगा। इसी आशय का एमडी कोकाकोला से मुझे 19 अप्रैल को एसएमएस भी प्राप्त हुआ तथा आज 20 अप्रैल को मुझे जेम्स डिम द्वारा मोबाइल नंबर से एसएमएस कर एसबीआई का एकाउंट नंबर देकर रूपए 16 हजार जमा करने के निर्देश दिए गए। मेरे द्वारा बैंक से उक्त एकाउंट का विवरण लिए जाने पर पता चला कि यह एकाउंट जेम्स डिम के नाम से हैं और पता बेंगलुरू का है जो संलग्न है। इसके पश्चात मुझे इस नंबर से दो-तीन बार फोन आए और शीघ्र राशि जमा करने के लिए कहा गया। मेरे द्वारा इस एकाउंट नंबर से समस्या आने के कारण दूसरा एकाउंट नंबर देने के लिए कहा गया तो उनके द्वारा एसएमएस बिद्योत जोत हजारिका के नाम का एकाउंट नंबर आईसीआईसी बैंक का देकर उमसें राशि जमा करने के लिए कहा गया। इस प्रकार के प्रकरणों में लोगों के ठगे जाने के मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए एसडीएम ने इस ठगी के मामले की जांच के लिए एसपी को पत्र लिखा है और साइबर सेल से जांच कराए जाने का अनुरोध किया है। चूंकि लगातार इस तरह ठगी के मामले सामने आ रहे थे इसलिए मैंने पूरी पड़ताल करने के बाद एसपी बैतूल को पत्र लिखकर साइबर सेल से कार्रवाई के लिए अनुरोध किया है। सबसे मजेदार बात यह रही कि इस बार मास्टर आत्माराम तुकाराम भीड़े की पत्नि माधुरी भीड़े की तरह श्री संजीव श्रीवास्तव की पत्नि ने उन्हे जैकपोट को पाने के लिए न तो उकसाया और न इस बारे में कोई सलाह या राय दी। बैतूल के बहुचर्चित एसडीएम को साइबर क्राइम के मामले में ठगी का पूरा मामला उस समय सामने आया जब सब टीवी पर तारक मेहता का बहुचर्चित हास्य धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भिंडी मास्टर आत्माराम तुकराम भीड़े को ठगने का पूरा दृश्य चल रहा था। |
No comments:
Post a Comment