क्राइम रिपोर्टर// असलम खान (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
शहडोल । ग्रामीण क्षेत्र मे इस समय बिजली कटौती चरम सीमा पर किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 06 से 11 बजे तक एवं शाम 06 बजे से 09 बजे रात्रि तक और रात्रि 12 बजे से 03 बजे तक बिजली ग्रामीण क्षेत्र में इस समय उपलब्ध हो रहा है। जिसमें ग्रामीणों को परेशानी हो रही है जहां गर्मी के समय रात्रि में पंखे, कूलर नहीं चल पा रहे वहीं मच्छरों के काटने से ग्रामीणों की नीद हराम हो गयी है। बिजली विभाग जिस तरह तीन किशतों पर बिजली उपलब्ध करवाती है इसमें रात्रि 09 बजे से 04 बजे प्रात: तक बिजली देने की सुविधा अगर ग्रामीण क्षेत्रों को मिले तो मलेरिया और गर्मी से ग्रामीणों को राहत मिल सकती है। च पांच जुआड़ी पकड़ाये शहडोल। कोतवाली से प्राप्त जानकारी मे बताया गया है कि बाणगंगा तिराहे पर ताश की पत्ती खेल रहे असफाक अली पिता सफीक अली 26 वर्ष निवासी बाणगंगा सोहागपुर , साहिद खान पिता असरद 26 वर्ष, साहिद खान पिता जहीर खान, कैलाश सेानी पिता दीपक सोनी, आशिक अली पिता साहिद गली को पुलिस ने ताश के 52 पत्ते एवं 550 रूपये नगद जप्त कर हिरासत में लिया गया है। 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल मुंहचलके जमानत पर रिहा कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment