जिला प्रतिनिधि // डी. जी. चौरे (बालाघाट // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क 93023 02479
Present by : toc news internet channal
बालाघाट । दहेज प्रताडऩा के चलते एक व्यक्ति ने अपनी नव विवाहित पत्नि को जलाकर मार डालने का प्रयास किया यह घटना खैरलांजी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम हेटी अतरी में हुई । पति द्वारा लगाई आग से झुलसी महिला श्रीमति सविता बाई पति आशिश डोंगरे को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वही उसकी हत्या करने के प्रयास के आरोप में पति आशीश/गंगाराम डोंगरे 26 वर्ष ग्राम हेटी-अतरी केा गिरफ्तार कर लिया गया है। यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार सविता का मायका ग्राम लड़सड़ा है।
जिसका विवाह पिछले वर्ष ही आशीश डोंगरे ग्राम हेटी-अतरी के बिना धनराज क्लीनिक ने अपनी सामर्थ के आधार पर दहेज दिया था उसके बाद भी आशीश और भी दहेज की मांग को लेकर अपनी पत्नि सविता को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त कर उसके साथ क्रुरतापूर्वक व्यवहार करते रहता था। सविता इन दिनों में गर्भवती थी उसके बाद भी आशीश उसे मारपीट करते रहता था। 02 अप्रैल को 11 बजे दिन में जब सविता अपने घर में खाना बना रही थी तब आशीश आया और अभी तक खाना बना रही सविता के ऊपर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा दी।
सविता के चिल्लाने पर आशीश ने हमदर्दी दिखाकर उस पर कम्बल डालकर आग बुझाई। सविता का कंधा,पीठ और एक तरफ का चेहरा जल गया था। उसका गांव के डॉक्टर से इलाज करवाया गया। बताया गया कि इस घटना की जानकारी सविता के पिता धनराज वासनिक को लगी और उसे इन संबंध में एक लिखित शिकायत पुलिस चौकी प्रभारी अतिम दाणी को दी जिन्होने शिकायत जॉंच करते हुए सविता को लाये और उसका मुलहिजा करवाया तथा तहसीलदार के पास बयान करवायें समस्त जांच पड़ताल के बाद चौकी प्रभारी श्री दाणी ने सविता को दहेज के लिए प्रताडि़त कर उसे जलाकर मारने की कोशिश करने के आरोप में आशीश डोंगरे के विरूद्ध धारा 307ए498 ए. 506 ता.हि.एवं 3ए4 दहेज एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे इस अपराध में गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment