बैतूल // राम किशोर पंवार (टाइम्स ऑफ क्राइम)
toc news internet chainal
बैतूल, जब - जब पारधी समाज के खिलाफ ग्रामीणो का आक्रोष बढने लगता त्यों - त्यों भयाक्रांत एवं शरणार्थी परिवार में कोई न कोई घटना जन्म ले लेती हैं। इस बार बैतूल जिला मुख्यालय से पारधी परिवार के दो बच्चे पांच दिन पहले लापता हो गए हैं। पारधियों ने जनप्रतिनिधियों पर अपने बच्चे गायब करवाने का आरोप लगाया है।
कलेक्टर और एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। अलस्या पारधी, संगीता पारधी सहित अन्य पारधियों ने शिकायत में बताया कि उनके दो बच्चे आठ वर्षीय परदेशी पांच वर्षीय संजना लापता हो गई है। बच्चों का ढंूढने पर कहीं भी पता नहीं चल सका है। पारधियों ने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधियों ने ही उनके बच्चों को गायब करवाया है। इसके साथ ही पारधियों ने बताया कि इसके पहले भी एक बच्ची लापता हो गई है, जिसका भी कहीं पर पता नहीं चल सका है। मुलताई में प्रभाकर पारधी पर भी झूठा मामला बनाया गया है, जिससे कि पारधी परिवार ग्राम चौथिया में नहीं बस सके।
No comments:
Post a Comment