Toc news
सीहोर. घटना है सीहोर की जहाँ 18 जुलाई को लाखो की अवेध लकड़ी से भरा एक ट्रक वन विभाग ने पकड़ा था । लेकिन आज उस ट्रक को छोरने के बदले में सीहोर वन मंडल के इस स्टाफ ने वन माफिया से सवा लाख रुपया ले लिया है। इससे दो माह पहले भी इसी वन माफिया का अवेध लकड़ी में भरा यही वाहन (mp06-2189) वन अमले ने धुर दबोचा था। लेकिन लेनदेन और फर्जीवाडा कर उसे छोड़ दिया गया था। जबकि इस भरष्टाचार की जानकारी डीअफो सीहोर को भी लग चुकी है। क्या अब सीहोर वन मंडल में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना नामुमकिन है।
सीहोर. घटना है सीहोर की जहाँ 18 जुलाई को लाखो की अवेध लकड़ी से भरा एक ट्रक वन विभाग ने पकड़ा था । लेकिन आज उस ट्रक को छोरने के बदले में सीहोर वन मंडल के इस स्टाफ ने वन माफिया से सवा लाख रुपया ले लिया है। इससे दो माह पहले भी इसी वन माफिया का अवेध लकड़ी में भरा यही वाहन (mp06-2189) वन अमले ने धुर दबोचा था। लेकिन लेनदेन और फर्जीवाडा कर उसे छोड़ दिया गया था। जबकि इस भरष्टाचार की जानकारी डीअफो सीहोर को भी लग चुकी है। क्या अब सीहोर वन मंडल में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना नामुमकिन है।