TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ खुरई खिमलासा , जिला सागर // भैलेन्द्र कुर्मी : 9993159460
- म.प्र प्रदूषण नियत्रण विभाग की रिपोर्ट पहुंची केंद्रीय वोर्ड
- रिपोर्ट आने के बाद रिफायनरी प्रबंधन पर कार्रवाई की संभावनाये बड़ी
भारत ओमान रिफायनरी से आ रही गैस की बदबू से आसपास के सेंकड़ो लोगों को जल्द ही निजात मिल सकती है क्योंकि मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने सेंट्रल बोर्ड को जांच रिपोर्ट भेज दी है
दरअसल में देश की वंबर वन भारत ओमान रिफायनरी के आसपास के गांव आगासोद,देहरी,कठाई, सेमरखेड़ी,किर्रोद सहित दर्जनो गांव के सेकड़ो लोग आ रही गैस की बदबू से परेशान है गैस की बदबू से बच्चो के स्वास्थ पर सीधा असर पड़ रहा है और लोग सर दर्द ,उल्टी जैसी परेशानी से झूझ रहे है और बच्चे स्कूलों और घरों मे नाक बंद करके पड़ाई करने को मजबूर थे!
बर्षो से तकलीफ झेल रहे ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री ऑनलाईन से लेकर कलेक्टर,एसडीएम तक को दर्जीनो शिकायतें की है लगातार शिकायत होने के बाद मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण विभाग सागर की टीम ने जगह जगह गांव वायू प्रदूषण की जांच की! प्रदूषण विभाग के इंजीनियर सतीष चौकसे के अनुसार की गई वायू की लीगल सेंपलिंग कर जांच रिपोर्ट सेंट्रल प्रदूषण नियंत्रण को भेजी गई है
अगर जांच रिपोर्ट मे प्रदूषण पाया जाता है तो रिफायनरी प्रबंधन पर लीगल एक्शन लेंगे! फिलहाल गांव के लोगों को रिफायनरी से आ रही गैस की बदबू से नजात मिलने की संभावनायें बड़ती नजर आ रहीं है और रिफायनरी के द्वारा प्रदूषण की जा रही गांव गांव में जांच के बाद भी नियंत्रण नही कर पाना भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता!