![]() |
जबलपुर में स्वच्छता महोत्सव : शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने नागरिकों ने लिया संकल्प, 50 हजार से अधिक शपथ-पत्र भरे गए |
- शहर में स्वच्छता महोत्सव की धूम, शामिल हुआ पूरा शहर.
- महापौर के साथ अधिवक्ताओं और डॉक्टर्स ने झाडू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश.
- शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने नागरिकों ने लिया संकल्प, 50 हजार से अधिक शपथ-पत्र भरे गए.
- दीपोत्सव के समान जगमगाया शहर, सतरंगी रंगोली ने मोह लिया मन, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगितायें भी आयोजित की गईं.
- शासकीय, अशासकीय और निजी भवनों में भी दिखाई दी स्वच्छता की झलक.
संस्कारधानी जबलपुर में आज चहुंओर स्वच्छता महोत्सव की धूम रही। शहर दीपोत्सव की तरह जगमगाया और सतरंगी रांगोली ने मन मोह लिया। स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 में देश के पांचवे सबसे स्वच्छ शहर की उपलब्धि प्राप्त होने के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता महोत्सव में शहर के सभी नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों की साज सज्जा की। शहर में स्थित ऐतिहासिक स्मारकों, शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों को भी रंगीन रोशनी से सजाया गया।
मिशन स्वच्छ जबलपुर के तहत आयोजित स्वच्छता महोत्सव में अधिवक्ताओं, डॉक्टर्स, इंजीनियर्स और छात्र-छात्राओं ने भी हाथों में झाडू लेकर स्वच्छता का संदेश दिया और शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की शपथ ली। शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में छूट पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
स्वच्छता महोत्सव की शुरुआत महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सुबह गौरीघाट में माँ नर्मदा की पूजा अर्चना और चुनरी समर्पित कर की। इस अवसर पर उन्होंने मिशन स्वच्छ जबलपुर की सफलता और संस्कारधानी के नागरिकों की सुख-समृद्धि के की कामना मॉं नर्मदा से की।
माँ नर्मदा की पूजा अर्चना से स्वच्छता महोत्सव की शुरुआत करने के बाद महापौर शहर में जगह-जगह आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुये और स्वच्छता का संदेश देने जनप्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों और छात्र-छात्राओं के साथ झाडू लगाई। समाज के हर वर्ग के नागरिकों ने भी इन कार्यक्रमों में उत्साह के साथ सहभागिता की और 50 हजार से अधिक शपथ पत्र भरे गये।
कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय सहित शहर में स्थित सभी शासकीय कार्यालयों में भी स्वच्छता पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा अधिकारियों-कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली। निजी भवनों, संस्थानों एवं व्यायापारिक प्रतिष्ठानों की सतरंगी रंगोली एवं बलून से की गई सजावट ने नागरिकों का मन मोह लिया।
स्वच्छता महोत्सव पर मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन एमएलबी स्कूल राइट टाउन, स्टेमफील्ड स्कूल विजय नगर, गौरीघाट, भंवरताल, मेडिकल कॉलेज, होटल गुलजार, रानी दुर्गावती कॉलेज, हाईकोर्ट परिसर, सिंघई पैलेस पुराना आरटीओ, साउथ सिविल लाइन, विजय नगर, एकता चौक, पंडित ओंकार प्रसाद तिवारी नगर आदि क्षेत्रों में किया गया।
इन कार्यक्रमों में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, निगम अध्यक्ष रिकुंज विज एवं नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव ने नागरिकों और छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। मेट्रो बसों में सफर के दौरान यात्रियों ने भी स्वच्छता की शपथ ली। यात्रियों में स्वच्छता महोत्सव को लेकर उत्साह दिखाई दिया।
स्वच्छता महोत्सव के कार्यक्रमों में मेयर इन काउंसिल के सदस्य श्रीमती रजनी कैलाश साहू, डॉ सुभाष तिवारी, श्री विवेकराम सोनकर, श्री दामोदर सोनी, श्रीमती अंशुल राघवेन्द्र यादव एवं पार्षदगण भी शामिल हुये।
महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू ने स्वच्छता महोत्सव में उत्साह के साथ सहभागी बनने पर शहर के सभी नागरिकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने नागरिकों में स्वच्छता को लेकर आई जागरूकता को देखते हुये विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय मे संस्कारधानी जबलपुर स्वच्छता में नंबर वन पर होगा।

