
Wednesday, July 21, 2010
Thursday, July 15, 2010
कुख्यात अपराधी की ह्त्या
जिले की तहसील बनखेड़ी के गांव हनोतिया में नदी किनारे गांव के ही कुख्यात अपराधी की लाश मिली। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डीएस चौहान मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। लाश की शिनाख्त क्षेत्र के कुख्यात अपराधी बबलू गुजर के रूप में हुई है। पुलिस ने सूचना के आधार पर जानकारी एकत्रित की जिसमें पता लगा कि गांव के ही राय सिंह, लखन, करैया, सुखराम उर्फ पचौरी, बंटी, राजू, सोनू ठाकुर ने पुरानी रंजिश के चलते बबलू गुजर की हत्या कर नदी किनारे फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302 एवं 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 188/10 कायम कर विवेचना में लिया है। आरोपी फरार बताए जाते है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बबलू गुजर क्षेत्र का कुख्यात अपराधी रहा है। इस पर पूर्व में जिलाबदर की कार्यवाही भी की गई थी।
महानगरो जैसी होगी कानून व्यवस्था - आईजी -
इन्दौर-भोपाल-जबलपुर-ग्वालियर जैसे म.प्र. के महानगरो की तर्ज पर रेंज के शहरो की पुलिस कानून व्यवस्था मे बदलाव लाया जाऐगा यह व्यवस्था वर्तमान व्यवस्था से कुछ अलग हटकर होगी। इस व्सवस्था के तहत चोरियो पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन लगने वाली गस्त प्रकिया में बदलाव लाया जाऐगा इसके चलते रेंज के पुलिस अधीक्षकों से विस्तृत जानकारी के आधार पर प्लान तैयार किया जा रहा है। उक्त बात होशंगाबाद पुलिस रेंज के आई जी श्री स्वर्ण सिह ने इस प्रतिनिधी से विशेष मुलाकात में कहीं। आई जी श्री स्वर्ण सिह ने सोमवार को आयुक्त कार्यालय के प्रथम तल पर बने आई जी कार्यालय में पूजन के साथ प्रवेश किया। अब आई जी सप्ताह मे दो दिन यहॉ बैठेगे। इस मौके पर आई जी ने इस संवाददाता को बताया कि शहर के साथ-साथ रेंज के अन्र्तगत आने वाले नगरों की कानून व्यवस्था में कुछ बदलाव किया जाऐगा। अपराधों को रोकने के लिए चिन्हित स्थानो पर थोड़ी थोड़ी दूरी पर पुलिस या पुलिस मोबाईल वैन तैनात की जाऐगी। आईजी ने क्षेत्र में चोरियों पर अंकुश लगाने दिन व रात्रि गस्त में परिवर्तन के संकेत दिए है। उन्होंने स्टाफ की कमी है को स्वीकारते हुए कहा कि प्रतिवर्ष 2000 कर्मियों की भर्ती करने का निर्णय सरकार ने लिया है इससे बल की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाऐगा। उन्होंने बताया कि होशंगाबाद जिले की तहसील सिवनी मालवा को पुलिस अनुभाग बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। आई जी ने कहा कि महानगरों की तरह अन्य सुरक्षा वयवस्थांए भी यहॉ अपनाई जाएगी और सुरक्षा बल में भी वृद्धि की जाएगी। आई जी सरदार स्वर्ण सिह ने आज बाबई थाना क्षेत्र के मढ़ावन गॉव में उस घटना स्थल को भी देखा जहॉ बीती रात एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की गई थी। मामले को लेकर आई जी ने बताया कि कुछ लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है। हत्या के आरोपी शीघ्र पुलिस गिरफत में होंगे। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक रूचि वर्धन श्रीवास्तव, एसडीओपी मलय जैन, बाबई थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी ऋचा राय भी उपस्थित थे।
सिहोरा चिकित्सालय की तमाम नर्सें भ्रष्टाचार में लिप्त
प्रभारी डॉक्टर श्री दास के अधीनस्थ डॉक्टर और नर्सें कर रही उनके आदेश की अवहेलना
सिहोरा के सिविल अस्पताल में नर्सों का बोलबाला
-------------------
अस्पताल के कायदे कानून बला-ए-ताक पर रख, कर रही मनमानी।
---------------------
सिहोरा अस्पताल की नर्सें हुई सब बेलगाम।
-------------------------------
प्रतिनिधि // उदयसिंह पटेल (सिहोरोटाइम्स ऑफ क्राइम)प्रतिनिधि से सम्पर्क 93298 48072
मध्य प्रदेश सरकार ने खासतौर पर गर्भवती महिलाओं के लिये अस्पतालों में नि:शुल्क चिकित्सा, तथा (जननी) सुरक्षा योजना के तहत महिलाओं को 1400/- (चौदह सौ) की नगद राशि निर्धारित की है। किन्तु खेद है, कि प्रसवकाल के उपरान्त जो राशि हितग्राही (प्रसूता) को सरकार द्वारा मिलती है, उससे कहीं अधिक राशि अस्पताल में फीस और मेहनताना के नाम पर डॉक्टर तथा नर्से गर्भवती महिलाओं से ढग़ लेती हैं। इसी प्रकार सिहोरा अस्पताल में अभी ताजी दो घटनाएं प्रकाश में आईं। प्रथम घटना विगत 17 जून की है, जब ग्राम गुनहरू मोहसाम की रमा बर्मन नामक एक गर्भवती मजदूर महिला के पेट में दर्द हुआ तो वह अपने परिजनों के साथ सिहोरा अस्पताल पहुंची ड्यूटी पर उपस्थित नर्स मंजू राय ने पूंछा की? क्या जजकी कराने आई हो, तो पीडि़ता के परिजनों ने बताया की काफी देर से पेट में दर्द हो रहा है, और जजकी का समय भी पूरा हो गया है, तब नर्स ने कहा की इस अस्पताल में बिना फीस के जजकी नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि, पीडि़ता के पेट में अधिक दर्द होने से नर्स ने पर्ची में लिखकर दवाइयाँ लाने पीडि़ता के पति को बाजार भेजा, तब तक आरोपी नर्स मंजू राय ने पीडि़ता पर शिकंजा कसा और उस पर दबाव बनाकर पीडि़ता से 1400/- (चौदह सौ) जजकी कराने के नाम पर अपना मेहनताना वसूल कर लिया। जबकि उक्त योजना के अन्तर्गत पीडि़ता को 1400/- (चौदह सौ) की राशि मिलना तो दूर की बात है। किन्तु गरीब महिला से आरोपी नर्स ने चौदह सौ की नगद राशि पहले ही दम देकर हड़प ली। और पीडि़ता को धमकाया की इस बात की वह चर्चा नहीं करे वरना ठीक नहीं होगा। अत: पीडि़ता ने एक बच्चे को जन्म दिया किन्तु नर्स ने घूस लेकर भी अपने कर्तव्य का निर्वाह नहीं किया। सिहोरा ''टाइम्स ऑफ क्राइमÓÓ को जानकारी में बताया गया है, कि आरोपी नर्स ने पीडि़ता के बच्चे की साफ-सफाई नहीं की और न ही उस शिशु को टिटनिस का इन्जेक्शन लगाया अत: जन्म होने के एक घंटे बाद शिशु की मृत्यु हो गई। लोगों का मानना है, कि पीडि़ता के बच्चे की मौत आरोपी नर्स मंजू राय की लापरवाही के कारण हुई। ज्ञात हो कि बच्चे की मृत्यु के तुरंत बाद आरोपी नर्स ने पीडि़ता को अस्पताल से बाहर निकाल दिया तो पीडि़ता के परिजनों ने नर्स से कहा पीडि़ता की हालत ठीक नहीं है। उसका डॉक्टरी इलाज करवा दें तो नर्स ने कहा कि यदि डॉक्टरी इलाज कराना है तो डॉक्टर पलोड की फीस अलग से देना किन्तुु पीडि़ता के पास इलाज के लिये रूपये नहीं थे, रात भी अधिक हो गई थी गांव जाने का कोई साधन नहीं था, तब एमबूलेन्स के ड्रायवर को पीडि़ता पर दया आई तो उसने पीडि़ता और उसके परिजनों को गांव तक पहुंचाया। इसी प्रकार दूसरी घटना विगत 30 जून रात 9 बजे की है। जब सुकरती बाई नाम एक गर्भवती महिला को मझगवाँ के शासकीय चिकित्सालय से रेफर कर उसे सिहोरा अस्पताल भेजा गया था। उल्लेखनीय है, कि उक्त पीडि़त महिला को अस्पताल में भर्ती तो कर लिया किन्तु पीडि़ता के पास डॉक्टर पलोड तथा ड्यूटी पर तैनात नर्स नमिता विक्टर एवं संगीता डेनियल को देने के लिये पीडि़ता के पास 1000/- (एक हजार रूपये) नहीं थे इस कारण दोनों नर्सों ने गर्भवती महिला पर अनैतिक दबाव डालकर 1000/- (एक हजार रूपये) मजबूर किया। अत: पीडि़ता ने रूपये देने में अपनी अस्मर्थता जताई। ज्ञात हो कि पीडि़ता के पास केवल सौ रूपये थे जो नर्सों ने ले लिये और डॉक्टर पलोड से कहकर पीडि़ता को तुरंत जबलपुर रेफर करा दिया और उक्त पीडि़ता को तुरंत अस्पताल से बाहर निकाल दिया उल्लेखनीय है, कि अस्पताल के बाहर गेट पर गर्भवती महिला ने एक शिशु को जन्म दिया और सुबह उजाला होते ही पीडि़ता वहां से चली गई। सिविल अस्पताल सिहोरा में कार्यरत नर्सों के इस अमानवीय कृत्य से दुखी जनता ने नर्सों के खिलाफ सक्त कार्रवाई करने की मांग जिला प्रशासन से की है।
घूसखोर दर्शन_२ : शासकीय अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज के बाबू रामेश्वर चौहान को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
इंदौर. लोकायुक्त पुलिस इंदौर ने लोकमान्यनगर स्थित शासकीय अष्टांग आयुर्वेदिक कॉलेज के बाबू को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। लोकायुक्त पुलिस की एक सप्ताह में यह दूसरी कार्रवाई है। आरोपी रामेश्वर चौहान कॉलेज की स्थापना शाखा में सहायक श्रेणी-दो के पद पर कार्यरत है। फरियादी रामचंद्र वर्मा ने लोकायुक्त एसपी वीरेंद्रकुमार सिंह से शिकायत की थी कि वह उसी कॉलेज से फरवरी 2007 में सहायक श्रेणी वर्ग-दो के पद से सेवानिवृत्त हुआ है। उसका 2006 से छठे वेतनमान के एरियर के करीब 56 हजार रुपए का भुगतान लंबित है जो आरोपी रामेश्वर ने अटका रखा था। उसने भुगतान के बदले दो हजार रुपए मांगे और रुपए लेकर 8 जुलाई को कॉलेज बुलाया है। एसपी ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद डीएसपी अशोकसिंह सोलंकी के नेतृत्व में टीम गठित की। गुरुवार दोपहर तय समय अनुसार रामचंद्र कॉलेज पहुंचा और रामेश्वर को दो हजार रुपए दिए। जैसे ही उसने रुपए ड्रॉॅअर में रखे, टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और रुपए जब्त कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
घूसखोरादर्शन: कालूखेड़ा थाने में रिश्वत लेते टीआई गिरफ्तार
जावरा. लोकायुक्त पुलिस टीम ने

Wednesday, July 14, 2010
ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन की सदस्यता
आइसना के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री अवधेश भार्गव ने प्रदेश के समस्त पत्रकारों को ऑल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन की सदस्यता प्राप्त करने के लिए आंमत्रित किया है। प्रदेश में मिडिया जगत से जुड़े विभिन्न स्तर पर जुड़े कर्मचारी इस संस्थान से जुड़ सकते हैं। सदस्यता प्राप्त करने के लिये निर्धारित फार्म भर कर अपने तीन पासपोर्ट साइज फोटो, आई।डी। प्रुफ, संस्थान का नियुक्ति पत्र, एवं संस्थान द्वारा जारी जीवित परिचय पत्र की अनुशंसा के साथ सदस्यता शुल्क 160 रू। एवं डाक खर्च 40 रु। कुल 200 रुपये भेज कर प्राप्त की जा सकती है। निम्नलिखित फार्म में विवरण भर कर निर्धारित पते पर अपने फार्म भेज सकते है एवं अन्य जानकारी के लिये आइसना के प्रान्तीय महासचिव विनय जी. डेविड के मोबाइल नं. 9893221036, एवं 9584389889 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
सदस्यता फार्मप्रति, महासचिव, आइसना, महासचिव कार्यालय,
1. नाम ...........................................................................
2. पिता/पति का नाम......................................................
3. जन्म तिथि .................................................................
4. पता..............................................................................
5. फोन नं.........................................................................
6.मोबाइल नं...................................................................
7. ई-मेल...........................................................................
8. समाचार पत्र का नाम .................................................
9. प्रकाशन स्थल...............................................................
10. आर.एन.आई.नम्बर............. ..........................................
11. स्वामी/सम्पादक का नाम ...........................................
12. प्रतिनिधि का पद........................................................
13. प्रसार संख्या...............................................................
दिनांक........................... सदस्य के हस्ताक्षर-
घटिया खाद्य पदार्थों की बिक्री से फैल रही बीमारियां
पत्रकार की मोटर सायकिल व नगदी पचास हजार लेकर एक युवक फरार
ब्यूरो प्रमुख उ. प्र. से सम्पर्क 99362 २९४०१
जद्दोजहद के बाद कोरांव थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी।
पुलिस की निष्कियता से अपराधी गिरफ्त से दूर।
तहसील अन्तर्गत ग्राम नेवढिय़ा-42 पोस्ट पचेड़ा थाना कोरांव के एक हिन्दी दैनिक अखबार के पत्रकार व एक साप्ताहिक अखबार के ब्यूरो प्रमुख उ।प्र. की मोटर सायकिल, मोटर सायकिल की डिग्गी में रखे नगदी पचास हजार व महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं नोकिया एन-72 मोबाइल जिसमें 1 जी.बी. मेमोरी कार्ड व एयरटेल की चालू सिम लगी थी लेकर श्रीस सिंह उर्फ चन्दन पुत्र रणधीर सिंह निवासी ग्राम चकड़ीहा थाना माण्डा जिला इलाहाबाद फरार हो गया।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 23।06.2010 को पत्रकार सूर्यनारायण शुक्ल के घर नेवढिय़ा-42, श्रीस सिंह आया था। श्रीस सिंह पूर्व में अपने मां बाप के साथ हनुमना (रीवा म.प्र.) में पत्रकार शुक्ल के घर में किराये से रहता था। श्रीस के माता-पिता के कुछ समय बाद देहावसान होने के बाद वह कुछ समय पश्चात रायल मार्केट, भोपाल (म.प्र.) रहने लगा। श्रीस सिंह दो भाई हैं। जिसमें उत्तम सिंह बड़ा है जो कि कहीं बाहर नौकरी करता है। दोनों भाईयों का स्थायी निवास ग्राम चकड़ीहा थाना माण्डा जिला इलाहाबाद है। श्रीस सिंह पत्रकार का पूर्व परिचित होने के नाते जब पत्रकार शुक्ल के घर गया तब पत्रकार द्वारा उसका यशोचित सत्कार किया गया एवं दिनांक 23.06.2010 को ही श्रीस व पत्रकार एक रिश्तेदारों में विवाहोत्सव मेंं सम्मिलित होने गये व 24 जून को पत्रकार के घर श्रीस भी साथ में ही वापस आ गया।
24 जून को ही सुबह 1 बजे के करीब जब पत्रकार अपने घर में सो गये उसी बीच धोखेबाज श्रीस सिंह ने बड़ी ही चालाकी से पत्रकार के कमरे में जाकर टी.व्ही.एस स्टार सिटी काले की नई मोटर सायकिल की चाभी व मोबाइल लेकर भाग निकला जिसे पत्रकार के परिजन भी नहीं जान पाये कि वह वहां से कब निकला। पत्रकार की मोटर सायकिल की डिग्गी में पचास हजार नगदी रखा था। जिसे वह अपने मामा को उनकी लड़की के तिलक क लिए देने वास्ते रखा था एवं साथ ही पत्रकार के मार्कशीट निवास प्रमाण पत्र सहित कुछ अन्य जरूरी दस्तावेज भी डिग्गी में रखे थे। भुक्तभोगी पत्रकार की नींद खुलने पर जब वे अपने मामा के यहां जाने को तैयार हुआ तब देखा कि लुटेरा चोर श्रीस सिंह गाड़ी व मोबाइल सहित घर से नदारत था। जब भुक्तभोगी ने लुटेरे श्रीस सिंह से मोबाइल से बात करना चाहा तो उसका मोबाइल बंद था। जिससे पत्रकार ने अपने मोबाइल पर फोन किया तो उस एहसान फरामोश चोर से बात हुई व उसने कहा कि वह कोरांव बैलेन्स डलवाने आया था।
अब वह शीघ्र ही घर वापस लौट रहा है। जिससे पत्रकार उसकी बातों में आकर उसका इन्तजार करने लगा। किन्तु एक घण्टे में उसके वापस न आने पर पत्रकार सूर्यनारायण शुक्ल ने उससे दुबारा सम्पर्क करना चाहा तो मोबाइल बंद हो चुका था। इसके बावजूद भी भुक्तभोगी 24 जून को रात भर उसके आने की उम्मीद से उसका इन्तजार करता रहा किन्तु वह वापस नहीं लौटा। विवश होकर पत्रकार ने 25 जून 2010 को क्षेत्रीय चौकी रामगढ़ के एस।आई. शुक्ला जी को मामले से अवगत कराया जिससे एस.आई. ने पत्रकार को कोरांव थाने जाकर तहरीर देने को कहा।
जब पत्रकार को कोरांव थाने में तहरीर दी तो एक दीवान ने कहा कि जाओ पहले दो चार दिन उसको ढूंढो उसके बाद यहां आओ तब प्राथमिकी दर्ज करने पर विचार किया जायेगा यह कोई चोरी का प्रकरण नहीं है। जिस पर पत्रकार शुक्ल ने कहा कि आपके द्वारा यदि प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकती तो मुझे तहरीर की पावती ही दे दीजिए जिस पर दीवान ने कहा कि यहां यह नियम नहीं है। कभी किसी को तहरीर की पावती नहीं दी जाती जिससे पत्रकार ने उसी दिन तहरीर की मूल प्रति दीवान को दे दी व तहरीर की छायाप्रति पोस्ट ऑफिस से थानाध्यक्ष कोरांव के नाम रजिस्ट्री कर दी।
दिनांक 24 जून को ही सी।ओ. मेजा को मामले से अवगत कराकर पत्रकान ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने का अनुरोध किया किन्तु उनके द्वारा भी इस मामले में ध्यान नहीं दिये जाने से भुक्तभोगी ने 25 जून 2010 को ही थाने में दी गई तहरीर की छायाप्रति में यह नोट लगाकर कि प्रार्थी की कोरांव थाने में प्राथमिकी नहीं दर्ज की जा रही है, को डी.आई.जी. इलाहाबाद को फैक्स किया किन्तु 27 जून 2010 तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई जिससे विवश होकर पत्रकार द्वारा आई.जी. इलाहाबाद मण्डल महोदय द्वारा कोरांव थाने पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए निर्देशित किया जिस पर हीलाहवाली करते हुए दीवान ने आखिरकार प्राथमिकी दर्ज ही कर ली व विलम्ब का कारण वादी को स्वयं ठहरा दिया व अपराधी के विरूद्ध धारा 380 आई.पी.सी. का मुकदमा दर्ज कर दिया गया। एवं विवेचना अधिकारी रामगढ़ चौकी इंचार्ज श्री शुक्ला जी को नियुक्त किया गया।
प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा न तो कोई तहकीकात की जा रही है। न ही अपराधी को कपडऩे किसी प्रकार का प्रयास किया जा रहा है। शुक्तभोगी द्वारा चकड़ीहा गांव के कुछ लोगों से पूंछताछ करने पर पता चला कि वह 24 जून को एक काले रंग की टी.व्ही.एस. स्टार सिटी गाड़ी जिसमें प्रेस ''टाइम्स ऑफ क्राइम'' व दैनिक आज लिखा एवं आगे व पीछे के नंबर प्लेट पर यू.पी. 70-बी.डी. 2377 नंबर लिखी हुई गाड़ी लेकर अपने घर गया था उसके बाद वह कहां चला गया कोई पता नहीं चलपाया। भुक्तभोगी पत्रकार ने आई.जी. इलाहाबाद मण्डल इलाहाबाद से मांग की है कि श्रीस सिंह उर्फ चन्दन को गिरफ्तार करने के लिए कोरांव पुलिस निर्देशित करें ताकि फरार अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हो सके।
जिला चिकित्सालय बालाघाट में निरकुंश चिकित्सा प्रणाली
जिला प्रतिनिधि डी. जी. चौर से सम्पर्क 93023 02479
आटो संघ अध्यक्ष साढ़े चार किलो गांजे के साथ गिरफ्तार
क्र अप.क्र. धारा
1. 740/96 294,323,34 ताहि.
2. 228/97 379 ताहि.
3. 552/97 323,294,341,34 ताहि.
4. 764/97 294,323,506 ताहि.
5. 786/97 342,386,34 ताहि.6. 25/97 110 जा.फौ.
7.246/00 342,294,323,506,367,34 ताहि.
8. 278/01 323,294,506,427,34 ताहि.
9. 788/02 341,294,323,506 ताहि.
10. 129/09 34(1)(2) आबकारी एक्ट
11. 92/10 341,147 ताहि.
12. 680/10 8/20 एनडीपीएस एक्ट
13। 38/10 110 जा.फौ.
Monday, July 12, 2010
विकास यात्रा में राज्य की अच्छी प्रगति-डा0 रमन सिंह
ब्यूरो प्रमुख // राजेन्द्र कुमार जैन (अम्बिकापुर //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 98265 40182
अम्बिकापुर 07 जुलाई 2010/ मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि विकास यात्रा से छत्तीसगढ़ राज्य ने अच्छी प्रगति की है। गरीबों के लिए रियायती दर पर चावल, निःशुल्क नमक, चरणपादुका, बालिकाओं के लिए सायकिल, निराश्रित और वृद्धों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं सहित सभी वर्गो के विकास एवं कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में गरीबों के स्वाभिमान के लिए स्मार्ट-कार्ड के माध्यम से 30 हजार रूपये तक की निःशुल्क इलाज की सुविधा शुरू की गई है। स्मार्ट कार्ड के माध्यम से सरकारी और निजी अस्पतालों में गरीब परिवार अपना समुचि

Friday, July 9, 2010
किसान हाल बेहाल, हालत गम्भीर
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क : 94243 30959
शहडोल- कम वर्षा की कमी से जूझ रहे किसानों को अब खाद न मिलने की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कृषि विभाग द्वारा खाद का भंडारण किए जाने का दावा किया गया था, लेकिन किसानों का कहना है कि बोनी के लिए खाद ही नही मिल पा रहा है। बताया जाता है कि कृषि विभाग के डबल लाक में पिछले कुछ दिनों से खाद का स्टाक नही है इस कारण इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई है। सूत्रों का कहना है कि डबल लाक में खाद का स्टाक उपलब्ध होने में अभी एक सप्ताह का समय और लग सकता है । बताया जाता है कि खाद के लिए डिमांड भेजी गई है। हालांकि कृषि अधिकारियों का कहना है कि समितियों में खाद उपलब्ध है और किसान चाहे तो वहां से किसान खाद ले सकते है। किसानों ने बताया कि समितियों से बड़े किसानों ने खाद ले लिया है इस कारण छोटे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । कुछ किसानों का तो यहां तक कहना है कि बड़े दुकानदारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से खाद की कमी निर्मित की गई है। इससे किसान परेशान हैं। पानी की कमी को देखते हुए किसान पानी गिरने का इंतजार कर रहे थे और अब जब उन्होंने बोनी की तैयारी शुरू की तो उन्हें खाद ही नहीं मिल पा रहा है। कई किसानों ने बताया कि उन्हें यूरिया, डीएपी, सुपर फास्फेट और पोटास की जरूरत खेत के लिए है पर वे परेशानहाल है। उन्होंने बताया कि खाद के यही हाल रहे तो बोनी में काफी विलंब हो जाएगा । सिंदूरी के किसान फरीद अहमद, गंगू चौधरी, खोल्ह$क के किसान जुड्डïा बैगा और सेमई बैगा ने बताया कि उन्हें अभी तक खाद नहीं मिला है जिस कारण वे अभी तक बुवाइ्र नही कर पाए है जबकि उनके खेत तैयार है। खरीफ के किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग द्वारा खाद का भंडारण किए जाने का दावा किया जा रहा था। समितियों के माध्यम से खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले में 37 समितियां है, जहां खाद उपलब्ध हैं। डबल लाक में स्टाक नहीं है पर यहां भी शीघ्र ही खाद उपलब्ध हो जाएगी। 31 मई तक बिना किसी ब्याज के खाद उपलब्ध था, पर किसानों ने रूचि नही दिखाई । च
महंगाई के विरोध में बंद का समर्थन करते भाजपा एवं जनता दल यू के कार्यकर्ता
ब्यूरो प्रमुख से संपर्क : 94243 30959

शहडोल। महंगाई के विरोध में बन्द सफल रहा. नगर का मुख्य बाजार पूर्णता बन्द रहा वही, पान चाय की दुकान के अलावा बस्ती के अन्दर भी कुछ दुकाने खुली रही. इस दौरान भाजपा और जनता दल यू के पदाधिकारी एवं सदस्य एक मंच पर रहे. जिनके द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई महंगाई का जमकर विरोध किया गया. मुख्य बजार की सभी दुकानें सुबह से ही बन्द रहीं. बताया गया है की केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल, गैस के दाम बढ़ाये गये है. जिसके विरोध में भारत बन्द रहा है. इस बढ़ती महंगाई से गरीब तबका के साथ हर कोई परेशान है. जिससे विपक्ष के कई दलों के लोगों ने एकजुट होकर महंगाई का विरोध किया. इस दौरान भारी संख्या में भाजपा एवं जनता दल यू के पदाधिकारी एवं सदस्य एक साथ होकर अपना विरोध जताया. वहीं व्यापारियों का सहयोग भी बना रहा, जिनके द्वारा दुकानें नहीं खोली गई. नगर की मुख्य प्रतिष्ठïान बन्द रही है साथ स्कूल, कालेज भी नहीं लगे।स्थानीय गांधी चौंक पर सुबह से ही भाजपा और जदयू के पदाधिकारी एवं कार्यरत एक साथ दिखाई दिया और इस देश व्यापी हड़ताल में शामिल होकर बढ़ती महंगाई का जमकर विरोध किया गया. इस अवसर पर भारी संख्या में लोग शामिल थे. वहीं इस दौरान विपक्ष एकता की ऐतिहासिक और अभूत पूर्व मिशाल देखी गई. महंगाई के विरोध में शहडोल बन्द में व्यापारी, शिक्षण संस्थान का भी पूरा सहयोग दिखाई दिया. नगर की लगभग सभी स्कूलें बन्द रहीं, बढ़ती महंगाई के कारण गरीब तबका के साथ अन्य सभी लोग परेशान है. पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस की बढ़ोत्तरी को लेकर जिला पूर्णत: बन्द रहा।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मार्तण्ड त्रिपाठी, पूर्व विधायक लल्लू सिंह, पूर्व नपा उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा डोली, भाजपा महिला प्रकोष्ठï की महामंत्री शैल अवस्थी, पूर्व जिलाध्यक्ष अनुपम अनुराग अवस्थी, श्याम बाबू जायसवाल, सुनीता तर्किहार, विजय गुप्ता, कृष्ण कुमार ताम्रकार, शंकर गुप्ता, संजय मित्तल, विनोद महाजन, नीलेश निगम, रविन्दर सिंह, विनय केवट, मनीष गुप्ता, विष्णु ताम्रकार, आशीष शर्मा, सुशील शर्मा, मनोज पाठक, महेश भागदेव, भैयन चतुर्वेदी, भुवन भास्कर, अमृत गोले, रमेश कोल एवं पीके गुप्ता समेत भारी संख्या में भाजपा जन शामिल थे. वहीं जनता दल की ओर से जद यू के प्रदेश सचिव सिंकदर खान, जिला महामंत्री रामजी श्रीवास्तव, रंजीत सरावगी सहित कई लोग शामिल थे साथ ही बताया गया है महंगाई के विरोध में जिले के ब्यौहारी, जयसिंहनगर, खन्नौदी, गोहपारू, बुढ़ार, धनपुरी, अमलाई में भी बन्द पूर्णत: सफल रहा।
पत्नी की हत्या कर, आत्महत्या कर ली
ब्यूरो प्रमुख // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम) ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 94243 30959
शहडोल- ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदरौड़ी में रविवार की सुबह जंगल में मिली महिला लाश के बाद आज सुबह घटना स्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर जंगल में महिला के पति का शव भी बरामद किया गया है। मामले को लेकर ग्रामीण अंचल में सनसनी का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह जंगल की ओर निकले दंपत्ति रविवार तक घर वापस नही लौटे थे, जिनका तलाशने निकले परिजन ने 4 जून को मुन्नी बाई पटेल की क्षत-विक्षत लाश देखी। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की। मामले की विवेचना कर रहे उप निरीक्षण श्री गहलोत ने बताया कि धारदार हथियार से महिला के गर्दन पर गंभीर वार किया गया।जांच शुरूइस कारण उसकी स्थल पर ही मौत हो गई थी। बताया गया है कि मामले में हत्या की संभावना को लेकर प्रांरभिक जांच पर महिला के पति की भूमिका संदिग्ध रही। बताया गया है कि मृतका मुन्नी बाई पटेल एवं उसके पति मंगलेश पटेल करीब 16 वर्षो से वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे थे, लेकिन इस बीच संतान न होने के कारण, उनके मध्य अनबन होना आम बात हो गई। गहलोत ने बताया कि 25 जून को वर्षो से हो रही अनबन मारपीट में बदल गई व इस दौरान पंचायत में समझौते के बाद दोबारा साथ रहने लगे। इसी बीच 3 जून को षड्यंत्र पूर्वक मृतिका के पति ने उसे जंगल ले जाने के लिए राजी किया तथा साथ-साथ निकले दोनों के वापस न लौटने पर परिजनों व ग्रामीणों ने उनकी खोज बीन शुरू की। पुलिस अधिकारियों ने मामले पर रविवार की रात्रि को उसके पति के विरूद्घ हत्या का मामला दर्ज कर लिया । बताया गया है कि हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस ने आज आरोपी को घटना स्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर महूए के पेड़ से लटके हुए अवस्थ में देखा है । पुलिस ने आंशका व्यक्त की है कि धारदार हथियार से अपनी पत्नी की गर्दन पर हमला करने के बाद आरोपी ने खुदकुशी कर ली।
सरेआम एक युवक को चाकुओं से गोद डाला
ब्यूरो प्रमुख // संतोष कुमार गुप्ता (शहडोल //टाइम्स ऑफ क्राइम) ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 94243 30959
धनपुरी। नगर के प्रसिद्घ ज्वालामुखी मंदिर के सामने गत दिवस सरेआम एक युवक को प्राणघाती हमला करते हुए चाकुओं से गोद डाला. घटना में घायल युवक को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर अवस्था में शहडोल जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. युवक की हालत गंभीर बतायी गयी है। बताया गया है कि कल शाम साढ़े पांच बजे पुरानी बस्ती निवासी गौरव तिवारी 17 वर्ष पिता बिहारी तिवारी लाल पान ठेला पर खड़ा किसी से बात कर रहा था, तभी हमलावर युवक देवेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ लल्लू 22 वर्ष पिता भगवान दास उर्फ कोची आया और उसने गौरव पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिये. हमले से गौरव को सिर, जांघ एवं हाथ में चाकू के तीखे प्रहार लगा. बताया गया है कि चाकू का वार हाथ में इतना गंभीर चोट था कि चाकू हड्डïी को फाड़ते हुए आर-पार निकल गया. जिससे वह लहुलुहान होकर वही गिर पड़ा. हमला करने के बाद हमलावर कुदरीटोला की ओर भाग गया. घायल युवक को स्थानीय जन पुलिस थाना धनपुरी ले गये जहा मामला दर्ज कर घायल को बुढ़ार चिकित्सालय ले जाकर इलाज शुरू कराया गया, वहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया और गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे जिला अस्पताल शहडोल उपचार हेतु रेफर कर दिया गया. इस संबंध में थाना प्रभारी हेमंत शर्मा ने बताया कि फरार हमलावर की तलाश की जा रही है और वह शीघ्र ही कानून के शिकंजे में होगा. बताया गया है कि मामला पुरानी रंजिश का है, पूर्व में भी देवेन्द्र के ऊपर इसी तरह की मारपीट और हिंसा का प्रकरण कायम हुआ था। चमोटर सायकल की ठोकर से युवती घायलशहडोल. मोटर सायकल की ठोकर से घायल युवती जिला चिकित्सालय में उपचारार्थ भर्ती. शहडोल। जिला चिकित्सालय के सामने कल शाम 7-8 बजे के बीच मोटर सायकल की ठोकर से एक युवती घायल हो गयी, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. इस हादसे में युवती के हाथ, पैर एवं सिर में गंभीर चोट आयी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार केल्हौरी निवासी 26 वर्षीय रानी चौरसिया पति राजकुमार चौरसिया जिला चिकित्सालय के बच्चा वार्ड में भर्ती एक बालक को देखने आयी थी, जहां से वापस जाते समय जिला चिकित्सालय के सामने एक मोटर सायकल सवार युवक ने उसे ठोकर मार दी. जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहा ंउसका उपचार किया जा रहा है।
Thursday, July 8, 2010
शासकीय महाविद्यालय सिहोरा का मुख्य लिपिक भ्रष्टाचारी ओ.पी. दुबे बर्खास्त
प्रतिनिधि // उदयसिंह पटेल (सिहोरोटाइम्स ऑफ क्राइम) -

कॉलोनियों में विकास कार्य
होशंगाबाद : जिले मे बन्द का व्यापक असर - शांतिपूर्ण बन्द

होशंगाबाद:सरकारी वाहन के दुर्घटना का मामला दबाया

होशंगाबाद : कुख्यात बदमाश राजा उर्फ सागर तिवारी जिलाबदर
ब्यूरों प्रमुख// सुरिन्दर सिंह अरोरा (होशंगाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम)
जिले में अपराधों पर नियत्रंण लगाने का हर संभव प्रयास जिले की तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक रूचिवर्धन द्वारा किया जा रहा है जन सुनवाई में आ रहे गंभीर मामलों पर भी तीव्र कार्यवाही की जाकर आवेदक को न्याय एवं अपराधी पर कार्यवाही की जा रही है हाल ही में दिनांक 22/06/10 को प्रार्थी सुधीर खरे निवासी चिंतामन गली शनिचरा मोहल्ला ने जनसुनवाई में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष उपस्थित होकर लिखित शिकायत किया था कि उसके मकान चिंतामन गली शनिचरा मोहल्ला होशंगाबाद में आज से करीब 3/4 माह पहले मकान का ताला तोड़कर अज्ञात 8/10 व्यक्तियों द्वारा मकान में जबरन कब्जा कर ताला डाल दिया है। तथा मकान में रखा सामान भी चोरी कर लिया है जो शिकायत जांच श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को जांच हेतु दी गई शिकायत पत्र की जांच पर पाया गया कि कुख्यात बदमाश राजा उर्फ सागर तिवारी द्वारा अपने साथी सिरीश गौरव, राजेन्द्र चौरे, सचिन शर्मा व अन्य के द्वारा सूने मकान का ताला तोड़कर मकान में कब्जा कर लिया था। जो जांच पर अप।क्र।526/10 धारा 448,452,457,380 ताहि। का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा विवेचना पर प्रकरण में राजा तिवारी को गिरफतार कर सीजेएम न्यायालय में पेश किया गया जो न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है। आरोपी राजा उर्फ सागर आत्मज भगवानदास तिवारी के साथी सिरीश गौरव, राजेन्द्र चौरे, सचिन शर्मा भी गिरफतार किए गए हैं।राजा तिवारी होशंगाबाद के कुख्यात बदमाश टमन्टू उर्फ प्रशांत तिवारी का साथी है टमन्टू के साथ इसने कई अपराध घटित किए हैं जिसमें एक प्रकरण में 10 साल की सजा हुई है इसके द्वारा अपने साथियों के साथ एक होकर दूसरों के मकान में कब्जा करना, लूट, अड़ीबाजी, मारपीट, हत्या का प्रयास, हथगोला चलाना इत्यादि के कारण आम जनता में दहशत फैलाकर भयभीत कर जबरन अड़ीबाजी करना है।वर्ष 2003 से 2010 तक लगभग 20 अपराधिक प्रकरण लूट, अड़ीबाजी, मारपीट, हत्या का प्रयास, अवैध विस्फोटक पदार्थ इत्यादि अपराध घटित किए है तथा इसके विरूद्ध धारा 110 जा।फौ। के तहत एवं जिलाबदर की कार्यवाही की गई इसकी बढ़ती अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए दिनांक 5/12/09 को निगरानी खुलने के उपरांत भी बढ़ती अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए वर्ष 2009 में पुन: जिलाबदर पेश किया गया था। जो जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 28/06/10 को एक साल के लिए जिला होशंगाबाद एवं सरहदी जिला हरदा, रायसेन, बैतूल, सीहोर, नरसिंहपुर की सीमा से बाहर रहने हेतु जिलाबदर किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले मे पुलिस अधीक्षक रूचिवर्धन द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अपराधो पर नियत्रंण रखने एवं अपराधिक गतिविधियो में लिप्त बदमाशो पर लगातार की जा रही कड़ी कार्यवाही से अपराधी तत्वो मे हड़कम्प मच गया है।
-----------------------------------------------------------------------------------
राजा उर्फ सागर आत्मज भगवानदास तिवारी उम्र 23 साल निवासी राजा मोहल्ला, होशंगाबाद
--------------------------------------------------------------------------------------
क्र अप।क्र। धारा रिमार्क1। 968/03 324,323,506,ताहि. 2. 245/05 307,308 ताहि. 3. 31/06 109 जा.फौ. 4. 401/06 327,341,294,323,506,34 ताहि. 5. 404/06 327,294,506,34,323 ताहि. 3,5 विस्फोटक अधि. 6. 426/06 294,506,34,323ताहि.3,5विस्फोटक अधि. 7. 427/07 327,294,323,506,34 ताहि. 8. 445/07 327,147,148,149 ताहि. 25 आम्र्स एक्ट 10 साल सजा 9. 18/07 110 जा.फौ. 10. 237/08 323,294,506 ताहि. 11. 332/08 327,323,294 ताहि. निर्णय 25.06.08 राजीनामा 12. 14/08 110 जा.फौ. 13. 06/08 जिलाबदर 14. 936/08 327,294,506,34 ताहि. 15. 62/08 110 जा.फौ. 16. 343/09 341,323,294,506,34 ताहि. 17. 631/09 327,341,506,34 ताहि. 18. 652/09 147,341,323,294,506 ताहि. 19. 404/09 107,116(3) जा.फौ. दिनांक 27.08.09 20. 526/10 448 आईपीसी
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99939 93300
Wednesday, July 7, 2010
पंचायतकर्मी ने किया लाखों का घोटाला
भोपाल बना मुंबई...गरम गौश्त का तेज व्यापार
टाटा एआईजी लाइफ इंश्योरेंस एजेंट का कमाल, इंश्योरेंस कराया अब जान भी दो


पच्चीस हजार रूपए का गांजा पकड़ाया
टॉप न्यूज़
Popular Posts
dhamaal Posts
-
राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला TOC NEWS @ www.tocnews.org खबरों और जिले, तहसील की ए...
-
कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा का Sex MMS वीडियो हुआ वायरल, डीएसपी खा गया कच्चा बादाम ? Anjali Arora MMS Viral Video : टिकटॉक स्टार कक्का ब...
-
Officers List - BHOPAL POLICE Designation Name of Officer Tel.No.Office Mob.No. P & T P B X I.G.Bhopal Zone SHRI J...
-
TOC NEWS इंजीनियरिंग छात्र ने अपनी प्रेमिका के साथ सेक्स वीडियो बनाया वायरल किया, भुवनेश्वर: आईटीईआर कॉलेज के गिरफ्तार इंजीनियरिंग ...
-
पिपरिया का डॉन ईनामी अर्जुन पलिया गिरफ्तार ब्यूरों प्रमुख// सुरिन्दर सिंह अरोरा(होशंगाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम) अपराधियों को किसी भी कीमत पर ब...
-
Honey Trap Preeti Tiwari TOC NEWS @ www.tocnews.org खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036 रा...
-
Present by : toc news internet channal Mona Singh's MMS Leaked Online - Real Or Fake ? Television's most popular actres...
-
विशेष। वैसे तो दिल्ली में कई मार्केट हैं। लाजपत नगर मार्केट, सरोजनी नगर मार्केट, पालिका मार्केट या कमला नगर मार्केट। लेकिन आपको दिल्ली के श...
-
Present by : Toc News Kareena Kapoor Super Sexy Skin Show In Red Saree करीना कपूर की हॉट सेक्सी तस्वीर कभी देखी है k...
-
Bhanwari Devi & Mahipal Maderna Sex CD Exposed bhanwari - devi
जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है
जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है
‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।
कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )
पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )
कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036
क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )
SUPER HIT POSTS
-
Present by : toc news internet channal कामशक्ति को बढ़ाने वाले उपाय (संभोगशक्ति बढ़ाना) परिचय - कोई भी स्त्री या पुरुष जब ...
-
Officers List - BHOPAL POLICE Designation Name of Officer Tel.No.Office Mob.No. P & T P B X I.G.Bhopal Zone SHRI J...
-
राजगीर में एक मासूम लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल करने का मामला TOC NEWS @ www.tocnews.org खबरों और जिले, तहसील की ए...
-
पिपरिया का डॉन ईनामी अर्जुन पलिया गिरफ्तार ब्यूरों प्रमुख// सुरिन्दर सिंह अरोरा(होशंगाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम) अपराधियों को किसी भी कीमत पर ब...
-
नेताओं का काम चिंटू ने चमन से कहा: 'क्या तुम बता सकते हो कि एक आदमी नेता बनने केबाद क्या खास काम करता है? चमन : 'चुनाव के पहले वह अप...
-
kareena kapoor kareena kapoor kareena kapoor kareena kapoor kareena kapoor kareena kapoor
-
Bhanwari Devi & Mahipal Maderna Sex CD Exposed bhanwari - devi
-
BJP के इस महिला नेता की 13 मिनट का अश्लील विडियों वायरल, वाथरुम में थी पार्टी नेताओं के साथ TOC NEWS @ www.tocnews.org खबरों और जि...
-
हिन्दी जोक्स, मजेदार चुटकुले, चुटकुले - जोक्स , गुदगुदी मनोरंजन 1.चूहा शराब के बोतल मे गिरा और पूरे नशे में होकर निकला फिर सोई हुई बि...
TIOC
''टाइम्स ऑफ क्राइम''
http://tocnewsindia.blogspot.com
यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा. हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com