toc news
दुबई. भारतीय समुदाय को संबोधित करने के बाद यूएई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट पहुंचे. पीएम मोदी के भाषण से पहले भरतनाट्यम का आयोजन किया गया.
इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, यह मेरे लिए ही नहीं, बल्कि 125 करोड़ देशवासियों के लिए गर्व की बात है कि मुझे छठे वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया. उन्होंने कहा, पिछले 25 वर्षों में मातृ मृत्यु दर भारत में 1/3 और दुनिया भर में 1/2 से नीचे आ गई है.टेक्नोलॉजी ने लोगों के विचारों को तेजी से बदला है, जिससे आम आदमी सशक्त हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकास का पहलू ये भी है कि पाषण युग से आधुनिक क्रांति के सफर में हजारों साल गुजर गए. उसके बाद संचार क्रांति तक 200 वर्षों का समय लगा. वहां से डिजिटल क्रांति तक का फासला कुछ ही वर्षों में तय हो गया.
पीएम ने कहा कि हमें 6 आर को फॉलो करना है-जिसमें रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकल, रिकवर, रीडिजाइन और रीमैन्युफैक्चर शामिल है. इससे इनका मतलब ‘आनंद’ हो जाएगा. उन्होंने कहा, विकास के तमाम प्रयासों के बाद गरीबी और कुपोषण खत्म नहीं हुआ है.
दूसरी ओर अब भारी तादाद में अपना पैसा, वक्त और संसाधन मिसाइल और बम पर निवेश कर रहे हैं. इसके सजग होकर हमें टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल विकास के लिए करना चाहिए विध्वंस के लिए नहीं. पीएम ने कहा कि मेरी सरकार का मंत्र है ”सबका साथ, सबका विकास”. आधार की वजह से 8 बिलियन डॉलर की लीकेज पकड़ी गई है। भारत में डिजिटल पेमेंट की क्रांति हो रही है.
No comments:
Post a Comment