TOC NEWS
घरेलु स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने ‘डिजाइन इन इंडिया’ पहल के तहत एक नया स्मार्टफोन लांच किया है. इस स्मार्टफोन को prime X नाम दिया गया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी बैटरी. जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 17 दिन का बैकअप देने में सक्षम है. लावा ने इस फोन को 2 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ पेश किया है.
‘डिजाइन इन इंडिया’ पहल के तहत तैयार किये गए इस फोन की कीमत भी काफी कम रखी गयी है. इस फोन को मात्र 1,499 रुपए में उपलब्ध कराया गया है. लावा इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष हरिओम राय ने जानकारी देते हुए अपने एक बयान में कहा कि, ‘डिजाइन इन इंडिया पहल भारत को मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक वर्ल्ड क्लास सेंटर बनाने की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण है.
ये ‘डिजाइन इन इंडिया’ देश में मोबाइल पार्ट्स बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.’ गौरतलब है कि अभी हाल ही में लावा ने अपने जेड सीरीज के चार नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए थे. जिनमे Z60, Z70, Z80 और Z90 स्मार्टफोन शामिल है.
No comments:
Post a Comment