TOC NEWS
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में सेना के ऑपरेशन से बौखलाए आतंकवादियों ने अब निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को मेडिकल चेक अप के लिए श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल लाए गए आतंकियों में से एक ने पुलिस का हथियार छीनकर उन पर गोलीबारी की।
इस गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। गोलीबारी की आड़ में आतंकवादी भी अस्पताल से फरार हो गया। फरार आतंकवादी की तलाश में पुलिस एवं सुरक्षाबल जुटे हैं।पुलिसकर्मी आतंकवादियों को मेडिकल चेक अप के लिए अस्पताल लेकर आए थे। इसी दौरान आतंकवादी नावीद जट ने एक पुलिसकर्मी से हथियार छीनकर उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
गोलीबारी की इस आड़ में आतंकवादी नावीद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। घायल दोनों पुलिसकर्मियों ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अबू हंजुला उर्फ नावीद जट को कुछ महीने पहले शोपियां से गिरफ्तार किया गया था।
श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइल परे ने बताया कि सेंट्रल जेल की हिरासत से छह कैदियों को मेडिकल चेक-अप के लिए लाया गया था।
इनमें से एक ने पुलिस दल से हथियार छीन कर उन पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया जबकि दूसरा घायल है। कैदी का नाम नावीद है और शायद वह बाहरी है।
No comments:
Post a Comment