गया : गांधी मैदान में महागठबंधन की सभा में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि 'चिराग देख कर मचल रही है हवा, कई दिनों से बहुत तेज चल रही है हवा, बना रहे जो किस्से हमारी तबाही के, उन्हें खबर ही नहीं कि रुख बदल रही है हवा'.
उन्होंने कहा कि हमारे बिहार का शब्द है थेथरई, जिसका मतलब होता कि यह जानते हुए कि खुद गलत है, नहीं मानते हुए बहस करना. नरेंद्र मोदी वही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सच बोलना बगावत है तो वह बागी हैं.
उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति सिद्धांतों के मुताबिक व्यक्ति से बड़ा पार्टी और पार्टी से बड़ा देश की सोच के साथ सच कहता है, तो इस सरकार में उसे देशद्रोही कहा जाता है. उन्होंने कहा कि हमने नोटबंदी का विरोध किया, देश के लोगों को उसकी हकीकत बतायी तो इसमें गलत क्या किया? जिन लोगों ने नोटबंदी की क्या कभी उन लोगों ने देश के गरीब और सामान्य लोगों की परेशानियों के बारे में सोचा, बिल्कुल नहीं.
No comments:
Post a Comment