कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
विलम्ब से आने पर तीन कर्मचारियों की रोकी एक- एक वेतनवृद्धि
नरसिंहपुर. लोकसभा निर्वाचन- 2019 के अंतर्गत ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने 22 कर्मचारियों को निलंबित किया है। साथ ही मतदान सामग्री वितरण स्थल पर देरी से पहुंचने पर 3 कर्मचारियों की एक- एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश भी कलेक्टर ने दिया है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन के लिए होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा व गाडरवारा आते हैं। इन विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार 6 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होना है। तीनों विधानसभा क्षेत्र के 745 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी की व्यवस्था कृषि उपज मंडी प्रांगण नरसिंहपुर में की गई थी। रविवार 5 मई को मतदान दल अपने गंतव्य के लिए रवाना हुये।
इसे भी पढ़ें :- रेव पार्टी करते 192 लड़के-लड़कियां गिरफ्तार, नशे में झूम कर करते है ये काम, आधी रात फार्म हाउस पर छापेमारी
मतदान दलों और निर्वाचन संबंधी अन्य कार्यों में विभिन्न अधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। मतदान दलों में लगाये गये 22 कर्मचारी मतदान सामग्री वितरण स्थल पर अपने ड्यूटी पर अनुपस्थित रहे और 3 कर्मचारी मतदान दल रवानगी के समय देरी से पहुंचे। इस कृत्य को निर्वाचन के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही मानते हुए कलेक्टर ने 22 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिये और 3 कर्मचारियों की एक- एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश दिया।
इस सिलसिले में जिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, उनमें नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नियुक्त पी- 2 एवं सहायक अध्यापक बगलई बस्ती कंजई भोजराज कुशवाहा, मतदान अधिकारी एवं सहायक अध्यापक देवनगर टोला चांदनखेड़ा गोटेगांव राजेश पटैल, पी- 2 एवं कम्पाउंडर करकबेल आरके चौबे, पी- 2 एवं कनिष्ठ सहायक मप्र राज्य आपूर्ति निगम संतोष कुमार राय, पी- 0 एवं सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी डॉ. रामेन्द्र पटैल, पी- 3 एवं सहायक अध्यापक कोठिया तहसील गाडरवारा राजकुमार बमनेले, पी- 1 एवं सहायक अध्यापक उल्थन बम्होरीकलां राधेलाल मेहरा, पी- 1 एवं पर्यवेक्षक सहकारी बैंक रघुनंदन सोनी, पी- 2 एवं सहायक अध्यापक डोभी रवि प्रकाश, पी- 1 एवं
इसे भी पढ़ें :- अश्लील वीडियो दिखाकर बच्चियों से करता था हैवानियत, मासूमों को बनाता था अपनी हवस का शिकार
अध्यापक नगवारा गोटेगांव राजेश दुबे तथा पी- 3 एवं भृत्य कठौतिया तहसील गाडरवारा मोतीलाल साहू, विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा के अंतर्गत नियुक्त पी- 2 एवं फील्ड ऑफिसर रेशम कार्यालय कस्तूरचंद चौधरी और विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा के अंतर्गत नियुक्त पी- 1 एवं अध्यापक बसेड़ी अरूणेन्द्र सिंह ठाकुर, पी- 2 एवं सहायक ग्रेड- 3 बरगी कमलेश ठाकुर, पी- 0 एवं वरिष्ठ अध्यापक गाडरवारा अल्पना नाहर, पी- 3 एवं सहायक अध्यापक मुराछ गोधन सिंह यादव, पी- 3 एवं सहायक ग्रेड- 3 शासकीय हाई स्कूल तेंदूखेड़ा अनिल कुमार, पी- 0 एवं उपयंत्री पीडब्ल्यूडी रणवीर सिंह डागवार, पी- 3 एवं सहायक अध्यापक बरकुंडा सियाराम पटैल, पी- 3 एवं सहायक अध्यापक बिल्थारी कल्याण सिंह, पी- 1 एवं सहायक अध्यापक खैरी देवेन्द्र लाल तथा पी- 0 एवं सहायक शिक्षक रमपुरा प्रकाश सिंह जाट के नाम शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें :- यौन शोषण में CJI गोगोई को प्रशांत भूषण समेत 7 लोगों ने मिलकर फंसाया, सुप्रीम कोर्ट में वकील का सनसनीखेज खुलासा
इसी प्रकार सामग्री वितरण स्थल पर देरी से पहुंचने पर विधानसभा क्षेत्र तेंदूखेड़ा के पी- 2 एवं जनपद सांईखेड़ा के कर्मचारी मातवर सिंह पटैल और विधानसभा क्षेत्र गाडरवारा के पी- 2 एवं अध्यापक खुरसीपार निशा शर्मा और पी- 3 एवं भृत्य कार्यालय सहायक संचालक गन्ना विनोद कुमार सोनी की असंचयी प्रभाव से एक वेतनवृद्धि रोकी गई है।
No comments:
Post a Comment