TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
पेड न्यूज की मॉनिटरिंग, फर्जी चैनलों पर पाबंदी नहीं
भोपाल. लोकसभा निर्वाचन-2019 में आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित कराने तथा पेड न्यूज की मॉनीटरिंग के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाड़े के निर्देशानुसार मीडिया मानिटरिंग एण्ड सर्टिफिकेशन कमेटी का गठन किया गया है।
जिला पंचायत कार्यालय में बनाया गया एमसीएमसी सेल 24 घण्टे कार्य कर रहा है। एमसीएमसी में पेड न्यूज की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिनके द्वारा टीवी चैनलों की 24 घण्टे मानिटरिंग की जा रही है। इसके साथ ही जिले में प्रसारित होने वाले सभी दैनिक समाचार पत्रों पर भी पेड न्यूज संबंधी नजर रखी जा रही है। फर्जी चैनलों पर अधिकृत तौर पर अभी कोई पाबंदी नहीं लगाई गई है.
No comments:
Post a Comment