नीमच, शहर में घटित बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में गिरोह की मुख्य आरोपी रंजना नागदा ने सोमवार सुबह 11 बजे अपने वकील के द्वारा कोर्ट में अपनें आप को सरेंडर कर दिया है, जिसके बाद पुलिस ने रंजना को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां पर रंजना नागदा को न्यायालय की और से दो दिनों के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है
गौरतलब है की नीमच में हनीट्रैप का चौकाने वाला मामला सामने आया था जिसमे जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी बाबू सलीम के बेटे वासिम चौपदार को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर युवती ने 3 लाख रूपए ऐंठ लिए और पांच लाख रूपए की और मांग रखी थी, साथ ही युवतीं ने फरियादी युवक को यह भी कहा था कि यदि रूपए नहीं दिए तो वह उसका वीडियो वाइरल कर देगी,
जिसपर कोतवाली पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए रंजना नागदा और उसके पांच साथियों के ख़िलाफ धारा 327, 384, 386, 323, 506 और 34 में प्रकरण दर्ज कर लिया था रंजना और उसके साथियो की तलाश जारी थी
No comments:
Post a Comment