अभिनेता सह मॉडल करण ओबेरॉय (Karan Oberoi) को उपनगर ओशिवरा में एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार और भयादोहन (blackmailing) के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी।
उन्होंने बताया कि महिला ने हाल ही में पुलिस (police) में शिकायत दी थी कि ओबेरॉय ने उसे विवाह का झांसा देकर, उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके 2016 से ओबेरॉय के साथ संबंध थे। अधिकारी ने बताया कि उसने महिला के कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी बनाए और क्लिप सार्वजनिक करने की धमकी देकर उससे धन भी ऐंठा।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर ओबेरॉय को रविवार को गिरफ्तार करके उसपर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 (बलात्कार) और 384 (धन ऐंठना) के तहत मामला दर्ज कर लिया। ओशिवरा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेश पासलवाड (Shailesh Pasalwad) ने यह जानकारी दी। ओबेरॉय कुछ लोकप्रिय टीवी (tv actor Karan Oberoi) धारावाहिकों ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ और ‘इन्साइड एज’ में काम कर चुके हैं। वह कार, बाइक और सिलेसिलाये वस्त्रों से जुड़े विज्ञापनों में कार्य कर चुके हैं।
No comments:
Post a Comment