Assistant commercial tax officer komal bali |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ, जिला इंदौर // मनोज मिश्रा : 9907289069
इंदौर, लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार अलसुबह उषागंज छावनी में सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी कोमल बाली के यहां छापा मारा । प्रारंभिक जानकारी अनुसार टीम को यहां से संयोगितागंज क्षेत्र में उनके दो मकान, देव गुराड़िया में एक फॉर्म हाउस, घर पर 49 हजार रुपए नकद, 45 तोला सोना और 1 किलो चांदी मिली है। इसके अलावा महिला अधिकारी के पास कई लग्जरी गाड़ियां भी मिली हैं।
मध्यप्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग की एक महिला अधिकारी के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के संदेह में मंगलवार को छापे मारे और बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया। लोकायुक्त पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी के रूप में इंदौर में पदस्थ कोमल बाली (45) के खिलाफ शिकायत मिली थी कि उन्होंने भ्रष्ट तरीकों से अकूत संपत्ति अर्जित की है।
इस शिकायत पर बाली के ऊषागंज स्थित घर और उनके मायके समेत कुल चार स्थानीय ठिकानों पर छापे मारे गये। उन्होंने बताया कि शुरूआती जांच में बाली के घर से करीब 53,000 रुपये की नकदी, करीब 440 ग्राम वजनी स्वर्णाभूषण, चांदी का लगभग एक किलोग्राम वजन का सामान, एक महंगी कार और अन्य कीमती वस्तुएं मिली हैं। इसके अलावा, उनके परिवार के ढाई बीघा के फार्म हाउस, दो घरों और कुछ अन्य अचल संपत्तियों के बारे में सुराग मिले हैं जिनकी तसदीक की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाली ने वर्ष 2006 में प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग में निरीक्षक के पद से सरकारी सेवा की शुरूआत की थी। वह वर्ष 2012 में सहायक वाणिज्यिक कर अधिकारी के रूप में पदोन्नत हुई थीं। वह इंदौर के अलावा, उज्जैन और सेंधवा में भी पदस्थ रही हैं। उन्होंने अपने कुल 13 वर्ष के सेवाकाल में सरकारी वेतन से करीब 45 लाख रुपये कमाये हैं। बाली के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment