Rafael case: Supreme Court
TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
नयी दिल्ली : राफेल लड़ाकू विमान मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में ‘रिव्यू पिटिशन’ पर सुनवाई पूरी हो गयी. कोर्ट इस मामले में निर्णय बाद में सुनायेगा. गौरतलब है कि दिसंबर 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में फैसला सुनाया था और केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दिया था, जिसपर रिव्यू पिटिशन दाखिल किया गया था.
गौरतलब है कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों ने डील में कथिततौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं. आपको बता दें कि राफेल खरीद प्रक्रिया और इंडियन ऑफसेट पार्टनर के चुनाव में सरकार द्वारा भारतीय कंपनी को फेवर किए जाने के आरोपों की जांच की गुहार लगाने वाली तमाम याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने 14 दिसंबर 2018 को खारिज कर दिया था.
संजय सिंह की याचिका खारिज, भूषण की याचिका पर फैसला सुरक्षित
राफेल मामले में शुक्रवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई, जस्टिस कौल और जस्टिस जोसेफ की पीठ ने आप नेता संजय सिंह की याचिका खारिज कर दी है. वहीं प्रशांत भूषण की ओर से दायर की गई पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी. राफेल की अन्य याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है.
No comments:
Post a Comment