यमुना पुश्ते पर बने फार्म हाउस में एक्सप्रेसवे कोतवाली पुलिस की मिलीभगत से रेव पार्टी चल रही थी। एसएसपी को जब रेव पार्टी की सूचना मिली तो वे खुद ही निकल पड़े और अपने साथ जिले के तमाम बड़े अधिकारियों व कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस की टीम को साथ ले गए।
महंगी शराब, बीयर और सिगरेट की बोतलें. हर एक टेबल पर शराब परोसती लड़कियां. हल्की लाइट में डीजे पर थिरकते कपल्स.
एक्सप्रेसवे कोतवाली की पुलिस को उन्होंने भनक भी लगने नहीं दी। रात भर चले छापे में स्थानीय एसएचओ, चौकी प्रभारी, बीट कांस्टेबल को दूर रखा गया। बताया जा रहा है कि शनिवार को पुलिस थाने के दो पुलिसकर्मी भी इस पार्टी में शामिल होने आए थे। उन दोनों की पहचान की जा रही है। एसएसपी ने एसपी सिटी को एक्सप्रेसवे कोतवाली पुलिसकर्मियों की मिलीभगत की जांच के आदेश दिए गए हैं। एसपी सिटी की रिपोर्ट के बाद पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह अब तक की नोएडा पुलिस की रेव पार्टी पर सबसे बड़ी कार्रवाई है।
युवक की एंट्री फीस 10 हजार, युवतियों की फ्री
आयोजकाें ने युवकों के लिए 10 हजार रुपये की एंट्री फीस रखी थी। जबकि युवतियों की एंट्री फ्री थी। एंट्री फीस के अलावा शराब और हुक्के का चार्ज अलग था। गिरफ्तार युवतियों में आठ मनोरंजन करने वाली थीं जो आयोजकों की तरफ से बुलाई गई थीं। प्रति युवती को एक हजार रुपये प्रति इवेंट के हिसाब से पैसे दिए जाते थे। इसके अलावा जो युवतियां ग्राहकों से ज्यादा पैसा पार्टी में खर्च कराती थीं, उन्हें 10 फीसदी इवेंट के हिसाब से कमीशन दिया जाता था।
No comments:
Post a Comment