TOC NEWS @ www.tocnews.org
खबरों और जिले, तहसील की एजेंसी के लिये सम्पर्क करें : 98932 21036
देश में बुर्के पर प्रतिबंध को लेकर जारी बहस के बीच केरल के मुस्लिम शैक्षणिक संस्थान ने अपने परिसर में बुर्का पहनने पर रोक लगा दी है।
कोझिकोड स्थित मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी (एमईएस) ने सर्कुलर जारी किया है जिसमें कहा गया कि सोसायटी के किसी भी संस्थान के परिसर में बुर्का या चेहरे को ढकने वाला कोई अन्य परिधान पहनकर आना मना है।
इसमें लिखा है कि बुर्का पहनकर आने वाले विद्यार्थियों को कक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। एमईएस के इस क्षेत्र में कई शैक्षणिक संस्थान चलते हैं। सर्कुलर में बताया गया ड्रेस कोड मुस्लिम समुदाय के परंपरागत पहनावे के विपरीत है। एमईएस का तर्क है कि बुर्का पहनना नया चलन है, पहले इस क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय में यह पहनावा आम नहीं था।
17 अप्रैल के इस सर्कुलर में एमईएस के अध्यक्ष पीके फजर गफ्फूर ने कहा कि बिना किसी विवाद के यह नियम 2019-20 के शैक्षणिक सत्र से मान्य होगा। गफ्फूर ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि नए सत्र में कोई भी विद्यार्थी बुर्का पहनकर नहीं आता है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अनुचित चलन को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।
समाज में जो भी परिधान स्वीकार्य न हो उसे पहनने की अनुमति नहीं दी जा सकती फिर चाहें उसका मजहब से जुड़ाव ही क्यों न हो। इसके अतिरिक्त सर्कुलर में सचिवों और प्रधानाध्यापकों से नए ड्रेसकोड के नियम को नए सत्र से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि इस फैसले का विरोध भी हुआ लेकिन इसके बावजूद गफ्फूर ने कहा कि उनका फैसला अटल है।
No comments:
Post a Comment