खरसिया एचडीएफ़सी बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर अमित गुज्जर ने महिला को मारा कार से ठोकर गम्भीर हालात में रायगढ़ रिफर |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
जिला ब्यूरो चीफ रायगढ़ // उत्सव वैश्य : 9827482822
- ख़रसिया पुलिस चौकी में अपराध दर्ज- पुलिस बता रही चालक को अज्ञात
- कार में अमित गुज्जर के साथ विकास शर्मा एवँ अंकुश शर्मा थे सवार टियागो CG - 04, MX-9297 से हुई दुर्घटना
ख़रसिया. ख़रसिया में होलिका दहन का दिन कन्हैया प्रजापति के परिवार के लिए मुसीबत बन कर आया जब HDFC बैंक ख़रसिया में बतौर किसान लोन में रिलेशनशिप मैनेजर के तौर पर पदस्थ अमित गुज्जर एवं उनके सहयोगी विकास शर्मा एवँ अंकुश शर्मा भी टियागो कार में सवार थे.
रात्रि लगभग 9-10 बजे के बीच कार ने ख़रसिया पठान पारा निवासी कुसुम प्रजापति 45 वर्ष एवं कन्हैया प्रजापति को बुरी तरह से ठोकर मार दिया जिससे मौके पर ही कुसुम प्रजापति बेहोश हो के गिर गई। उनके सिर एवं पैर में गम्भीर चोट आया एवं कन्हैया प्रजापति के नाक में चोट लगा जिन्हें घटना स्थल में ही छोड़कर एचडीएफ़सी बैंक के कर्मचारियों के द्वारा भागने का प्रयास किया गया। तब मौके पर तैनात लोगों ने उक्त वाहन चालकों को जमकर धुनाई कर दिया गया।
दुर्घटना करने वाले उक्त बैंक कर्मियों को खरसिया पुलिस चौकी लाया गया जहाँ दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को खड़ा किया गया एवं घटना के वक्त वाहन चलाने अमित गुज्जर को रात 12 बजे तक ख़रसिया चोयक़ी मे बैठा के रखा गया था। किंतु देर रात राजनीतिक सिफारिश एवं नजराना के बाद छोड़ दिया गया ।
उक्त मामले में हालांकि पुलिस के द्वारा आईपीसी की धारा 289,337 के तहत अपराध दर्ज किया गया। किन्तु मौके पर पुलिस के द्वारा वाहन मालिक जो कि स्वयं वाहन चला रहा था के विरुद्ध कार्यवाही करने के बावजूद अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दुर्घटना किये जाने की बात मीडिया को बताई गई।
महिला को किया गया रायगढ़ रिफर
गम्भीर अवस्था मे घायल महिला कुसुम प्रजापति को पहले सिविल अस्पताल ख़रसिया में भर्ती किया गया किन्तु यहाँ एक्सरे मशीन खराब होने के कारण निजी क्लिनिक संजीवनी ले जाया गया जहां से महिला की हालत गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय रायगढ़ ले जाया गया ।
डीजीपी के निर्देश के बावजूद पुलिस गम्भीर नही
जहाँ छत्तीसगढ़ पुलिस के मुखिया के द्वारा पुलिस को आम नागरिकों के साथ अच्छा व्हवहार करने की हिदायत दिया जा रहा है। किंतु पुलिस के द्वारा उल्टे पीड़ितों के साथ अमानवीय व्यवहार किये जाने की।शिकायतें आम हो चली है।
क्या रसूखदार बैंक अधिकारियों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
HDFC बैंक दुर्घटना कारित करने वाले इन लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही किया जाएगा या फिर योजना पूर्वक किसी अनजान ड्राईवर के ऊपर उक्त दुर्घटना को थोप दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment