TOC NEWS @ http://tocnews.org/
नोटबंदी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि नोटबंदी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के कालाधन बेकार हो गया, इसी की वजह से राहुल निराश हैं.
नोटबंदी पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट आने के बाद से राजनीति बवाल मच गया है। नरेंद्र मोदी सरकार ने जिस काले धन पर हमले के नाम पर नोटबंदी की थी, कांग्रेस अब उसे सबसे बड़ा स्कैम करार दे रही है। सामने आए राहुल गांधी ने कहा कि देश के 10-15 धनाढ्यों को फायदा पहुंचाने के लिए नोटबंदी की गई। लेकिन, अब भाजपा की ओर से करारा हमला हुआ है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि 2014 के बाद से कितने नए धनाढ्य पैदा हुए हैं, राहुल गांधी उसकी सूची लेकर आएं। जिनके नाम वे गिना रहे हैं, तमाम लोग पहले से ही धनाढ्य हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के पुरखों ने पैसा लूट-लूट कर रखा था, जीप स्कैम से अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम से बनाए गए सारे पैसे नोटबंदी के बाद कागज बन गए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी 15 उद्योगपतियों का नाम ले रहे है। उनमें से कोई एक उद्योगपति बता दीजिए जो 2014 के बाद अमीर बना हो? रोज-रोज घिसी पिटी बात करने से कुछ नहीं बदलता। सच तो ये है कि हमारी सरकार ने कालेधन के लिए एसआईटी बनाई, कांग्रेस इससे बचती रही। कांग्रेस की वजह से बैंकों का देश का एनपीए बढ़ा, फोन पर बिना किसी सिक्यॉरिटी के बांटे गए हजारों करोड़ के लोन दिए गए।पात्रा ने कहा कि नोटबंदी के दौरान ही सर्वाधिक नक्सलियों का समर्पण हुआ और राहुल नोटबंदी को ही गलत बता रहे हैं। नोटबंदी के बाद 3 लाख फर्जी कंपनियां बंद हो गईं। क्या ये सरकार की उपलब्धि नहीं है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इससे पहले नोटबंदी पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का मुख्य एजेंडा काला धन वापस लाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नोटबंदी का फायदा भाजपा ने अपने निजी आर्थिक हित के लिए किया। इसके जरिए भाजपा ने अपने लोगों को फायदा पहुंचाया। और गरीबों का पैसा अमीरों को बांटा गया है। दरअसल नोटबंदी एक घोटाला है। जिसमें 15-20 उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया है। राहुल ने पीएम मोदी को आड़े हाथों लेते हुए यहां तक कहा कि उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था बिगाड़ दी और अरुण जेटली लंबे-लंबे ब्लॉग लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी कोई गलती नहीं बल्कि भाजपा शासन की जानबूझकर की गई साजिश है। इसके बाद राहुल अंबानी की तरफ बढ़े और उन्होंने कहा कि राफेल पर उनकी पीएम मोदी से क्या डील हुई, ये पूरा देश जानना चाहता है।
राहुल गांधी ने फिर दोहराया कि अंनिल अंबानी को ही राफेल का ठेका क्यों दिया गया। 500 करोड़ का विमान 1600 करोड़ में क्यों खरीदा गया। जब इतना सब हुआ तो राफेल सौदे पर जेपीसी जांच क्यों नहीं होनी चाहिए। आज ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल की इस मांग पर चुटकी ली थी। उन्होंने जेपीसी को झूठी पार्टी कांग्रेस की संज्ञा दी थी। वहीं, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि कौन कहता है कि नोटबंदी करेंसी को कम करने के लिए की गई थी। लोगों के घरों की तिजोरी में कैद तीन से चार लाख करोड़ बैंकिंग सिस्टम में आए हैं। इसे आप उपलब्धि नहीं मानेंगे। करेंसी को आप ब्लैक एंड व्हाइट में नहीं देख सकते। इसे रखने वालों तक सरकार की पहुंच हुई है। नोटबंदी का असली मकसद तो यही था कि कालेधन को किन लोगों ने दबाकर रखा था, उसे सामने लाया जाए।