ब्यूरो चीफ मुलताई, जिला बैतूल // तनवीर सिंह सौलंकी : 8839762253
पुण्य सलिला मां ताप्ती के पवित्र नगरी में आज तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव दिनांक 28 /2/2020 का दूसरा दिन था जहां मंत्री सुखदेव पांसे ने सुश्री रिचा शर्मा और उनके ग्रुप का स्वागत किया मंच पर एक हास्य पद घटना भी हुई मंत्री सुखदेव पांसे गायिका का नाम भूल गए इसी बीच हंसी की फुलझड़ी ओ की बरसात लग गई.
जिसने फिजा में पहली ठंडक को नई ऊर्जा से गर्म कर दिया जिसका मंत्री जी ने आनंद तो लिया ही साथ ही रिचा शर्मा जी के साथ-साथ दर्शकों ने भी खूब आनंद लिया कार्यक्रम की बेला आगे बढ़ती गई मंत्री जी ने अपने पूर्व में किए गए कार्यों का उल्लेख करना प्रारंभ किया तभी गायिका सुश्री रिचा शर्मा ने एक वादा पूरा करने के लिए मंत्री सुखदेव पांसे जी से अपील की, मंत्री जी कुछ समय के लिए मंच पर सोचने पर मजबूर हो गए तब सुश्री रिचा गायिका ने कहा कि मध्य प्रदेश से लता मंगेशकर जैसी गायिका फिल्म जगत को मिली है.
युवा प्रतिभा वर्ग के लिए यहां पर संगीत विद्यालय खोला जाए,जिसका शुल्क भी बहोत कम हो, इस अपील का सुखदेव पांसे जी ने समर्थन किया और भविष्य के लिये आश्वासन दिया कि यह आपका अच्छा सुझाव में आपके साथ हूँ, साथ ही मंच पर बैतूल जिला कलेक्टर राकेश सिंह और अन्य अतिथि गण मौजूद थे उसके बाद कार्यक्रम शुरू हुआ.