![]() | ||
मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में, | 05 किलो 266 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 5 हजार रूपये का जप्त |
जबलपुर. पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव एवं उप पुलिस अपराध श्री उदयभान बागरी के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच तथा थाना मदन महल की संयुक्त टीम द्वारा 1 आरोपी को 5 किलो 266 ग्राम गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया।
थाना प्रभारी मदन महल श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि आज दिनांक 6-7-25 की रात्रि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक नीले रंग का जींस पेंट एवं रेड ब्लेक कलर का अपर पहने है जो नीले रंग का पिठ्ठू बैग टांगे हुये मदनमहल रेल्वे स्टेशन के पास आकर किसी को अवैध मादक पदार्थ गांजा देने वाला है, सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच एवं थाना मदन महल की संयुक्त टीम द्वारा मदन महल स्टेशन रोड रेल कोच रेस्टोरेंट के पास दबिश दी. कुछ देर बाद मुखबिर के बताये हुलिये का युवक पिठ्ठू बैग टांगे हुये आते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया.
जिसने पूछताछ पर अपना नाम कपिल शर्मा उम्र 21 वर्ष निवासी प्रेमसागर पुलिस चौकी के पीछे सिंधी केम्प बाबा टोला हनुमानताल बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पिठ्ठू बैग के अंदर खाकी कलर के 5 पैकेट, व एक एण्ड्रायड मोबाइल रखा मिला, पैकटों को खोलकर देखने पर सभी में अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया, तौल करने पर 05 किलो 266 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1 लाख 5 हजार रूपये का होना पाया गया। आरोपी कपिल शर्मा के कब्जे से 05 किलो 266 ग्राम गांजा एवं रेडमी कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाइल जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहां से एवं किससे प्राप्त किया के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक सतीष अनुरागी, आरक्षक बालाराम, मोहित कुशवाहा तथा अपराध थाना प्रभारी श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक अटल जंघेला, सत्यसेन, मन्नू सिंह, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक विनय सिंह, त्रिलोक पारधी, राजेश मिश्रा, राजेश मात्रे एवं डीएसबी के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment