![]() |
मजीठा और जरोंद स्थित वेयर हाउस की निरीक्षण, कचरा और मिट्टी मिली उड़द को वेयर हाउस से हटवाया |
जबलपुर . शहपुरा विकासखण्ड के अंतर्गत मजीठा स्थित एम एल टी वेयरहाउस में खड़ी उड़द में उड़द दाल मिले होने की शिकायत प्राप्त होने पर आज शनिवार को कृषि अधिकारियों ने शहपुरा विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम मजीठा स्थित एमएलटी वेयर हाउस का निरीक्षण किया तथा दाल एवं कचरा मिट्टी मिली हुई पाँच बोरी झाड़न वाली उड़द को पंचनामा बनाकर अन्य स्थान पर रखवाया गया।
उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम ने बताया कि अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी एवं सहायक संचालक कृषि रवि आम्रवंशी द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान एम एल टी वेयरहाउस में नॉन एफएक्यू मूँग के दो और उड़द का एक ढेर पाया गया, जिसे किसानों को वापस करने के निर्देश समिति प्रबंधक को दिये गये। समिति प्रबंधक द्वारा बारदाने की कमी बताये जाने पर उन्हें समिति को उपलब्ध कराये गये बारदानों में से 90 प्रतिशत का उपयोग हो जाने और स्लॉट बुकिंग शेष होने की स्थिति में जिला विपणन अधिकारी से मांग करने के निर्देश दिये गये, ताकि समय पर आवश्यकतानुसार बारदानों की आपूर्ति की जा सके।
इन कृषि अधिकारियों ने शिकायत मिलने पर पाटन विकासखण्ड के ग्राम जरोंद स्थित तेजस वेयरहाउस का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बिना तुली सात ढेर मूंग तथा ग्यारह ट्रैक्टर ट्रॉली वेयरहाउस के अंदर पाई गई। कृषि अधिकारियों ने वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के प्रभारी एवं समिति प्रबंधक को सोमवार को नोडल अधिकारी की उपस्थिति में सर्वेयर द्वारा गुणवत्ता में पास किये जाने के बाद ही इस मूंग की तुलाई का कार्य करने के निर्देश दिये गये।


No comments:
Post a Comment