एक ट्रैक्टर अवैध कोयला लदा फिर धराया
सिंगरौली, टाइम्स ऑफ क्राइम! बलराम शर्मा - 9926333470
बैढऩ कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अमलोरी निगाही क्षेत्र में कोयला तस्करी लगातार जारी है। गत रविवार की शाम पुलिस द्वारा एक कोयला लदा ट्रैक्टर धर दबोचा गया। पुलिस के बताये अनुसार ट्रैक्टर उसी कोयला कारोबारी की है, जिसकी ट्रैक्टर गत दिनों चेतक पुलिस द्वारा अवैध कोयला परिवहन करते पकड़ा था। प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की शाम एस.जी.ओ. दस्ते को सूचना मिली की एन.सी.एल. अमलोरी इलाके से नौगई की ओर अवैध कोयला परिवहन करते ट्रैक्टर जा रहा था। सूचना पर एस.ओ.जी. दल उस ओर कूच कर गया तथा कचनी नौगई मार्ग पर पुलिस द्वारा उक्त ट्रैक्टर क्र. एम.पी.-53/एम-1744 जिसमें कोयला लदा था, धर दबोचा गया। पकड़े जाने पर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया। बताया जाता है कि, अवैध कोयला नौगई इलाके स्थित ईट भ_ा हेतु ले जाया जा रहा था। एस.ओ.जी. प्रभारी आर.पी. सिंह ने अवैध कोयला से भरे ट्रैक्टर को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मामले को पंजीबद्ध कर 379 धारा के तहत कार्यवाही की।
---------------------------------------------------------------------------------------------
भटक रहे सुरक्षागार्ड, नहीं मिल रहा सीएमपीएफ
सिंगरौली! एनसीएल दुधीचुआ परियोजना की सुरक्षा में तैनात रहे निजी कम्पनियों के सुरक्षागार्ड अपने सीएमपीएफ कटौती के भ्ुागतान को लेकर दर-दर भटक रहे हैं। सुरक्षागार्डों का आरोप है कि, वित्तीय वर्ष 2008-09 में कार्यरत सिक्योरिटी सर्विस प्रबन्धन ने इनके सीएमपीएफ के काटे गये पैसे अभी तक खातो में जमा नहीं किये और न ही उनको वापिस भुगतान दिया जा रहा है। प्रबन्धन से भी लिखित व मौखिक कई बार षिकायत की गई, किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 100 से अधिक सुरक्षाकर्मियों द्वारा दुधीचुआ परियोजना एनसीएल में सुरक्षागार्ड के रूप में कार्य किया, जिनसे प्रतिमाह लगभग 500 रूपये सीएमपीएफ कटौती के नाम पर काटे गये। नई सुरक्षा कम्पनी आने के बाद तमाम कर्मियों को भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती के नाम पर नौकरी से निकाल दिया गया। इसी बीच उन्होंने अपने सीएमपीएफ की मॉंग की, तो उन्हें न तो खाता नं. ही दिया गया और न ही काटे गये पैसों का भुगतान। तमाम कर्मियों ने अब एनसीएल प्रबन्धन से जांच कर कार्रवाई की मॉंग की है।
------------------------------------------------------------------------------------------------
छापामार कार्रवाई में पांच किलो अवैध गांजा सहित एक हत्थे चढ़ा
सिंगरौली! कोतवाली पुलिस के एक विषेष दस्ते ने पुलिस अधीक्षक के निर्देष व मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिद्धी-पिपरा के एक घर से पॉंच किलो 50 ग्राम गांजा बरामद कर आरोपी को धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली बैढऩ की पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना व जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग के निर्देष पर विगत दिवस ग्राम सिद्धी-पिपरा में जय प्रसाद पुत्र रामषरण वैष्य (50) वर्ष से अवैध रूप से गांजा बिक्री की सूचना पर दबिष देकर छापेमार कार्रवाई की गयी। अभियुक्त के घर से तलाषी लेने पर अवैध रूप से बिक्री हेतु संग्रहित पांच किलो 50 ग्राम गांजा मय तराजू7बाट के साथ जप्त किया गया। मौके पर ही कार्रवाई कर अभियुक्त को 20 आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। इस अभियान में टी.आई. पन्नालाल अवस्थी की टीम में एसआई परस्ते, एएसआई बाबूलाल तिवारी, एएसआई अखिलेष अग्निहोत्री, यातायात प्रभारी आर.पी.सिंह की भूमिका अहम रही।
No comments:
Post a Comment