रिपोर्टर// बलराम शर्मा (सिंगरौली//टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर बलराम शर्मा से सम्पर्क : 99263 33470
शक्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत परियोजना आवासीय परिसर से गत चार माह पूर्व संदिग्ध परिस्थिति में गायब विद्यालय कर्मचारी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिलने से कर्मी के परिजन अनहोनी की आषंका से भयभीत नजर आ रहे हैं। ज्ञात हो कि, विद्युत बिहार स्थित विवेकानन्द वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी षिव प्रसाद मिश्र गत 18 दिसम्बर की रात्रि अपने आवास से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था। थाने में मामला दर्ज कराने के साथ-साथ परिजनों द्वारा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक से भी लापता कर्मी का पता लगाने की गुहार लगाई जा चुकी है। उच्च अधिकारियों के निर्देष पर पुलिस ने अपनी कार्यवाही जरूर तेज की, किन्तु धीरे-धीरे पुलिस की कार्यवाही भी मन्द पडऩे लगी। पूर्ण रूप से सुरक्षित माने जाने वाले आवासीय परिसर से लापता विद्यालय कर्मी का कोई पता नहीं चलने से परिजनों व नागरिकों को अनहोनी की चिन्ता लगी है। इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी संजय चौधरी ने बताया कि, लापता कर्मी का हर स्तर पर पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। - 13 किलो गांजा जब्त - शक्तिनगर पुलिस ने उ.प्र. म. प्र. की सीमा पर स्थित तेलगवां पुलिया के समीप गांजा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही उनकी प्रेस लिखी मोटर साईकल सीज कर दी गई। पुलिस को मुखवीर से मिली सूचना के आधार पर विन्ध्यनगर से शक्तिनगर खडिय़ा बाजार दो व्यक्ति गांजा बेचने जा रहे थे। पुलिस ने तेलगवां पर नाकाबन्दी कर उसे रोक कर तलाषी ली। उनके पास से 13 किलो 300 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने दोनों अपराधियों को 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट के विरूद्ध जेल भेज दिया गया। आरोपियों ने अपना नाम राजू सिंह, पुत्र कामेष्वर सिंह निवासी परासी एवं राकेष खैरवार बीजपुर बताया है।
No comments:
Post a Comment