mob : 99939 93300
नगर में अवैध रूप से हाथ भट्टी से बनाई जा रही कच्ची शराब पर रोक लगाने के लिए जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आबकारी विभाग एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने आज नगर के बालागंज क्षेत्र में कई जगहों पर छापा मारकर वहां से अवैध शराब जप्त की एवं आरोपियों के विरूद्ध थाना होशंगाबाद में उनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किए गए। आज आबकारी के उपनिरीक्षक आर बी लोवंशी एवं पुलिस कोतवाली के टीआई एमएल वर्मा की टीम ने होशंगाबाद में बालागंज के कुचबंदिया मोहल्ले में छापे मारे गए जिसमें काफी मात्रा में हाथ भटटी से निर्मित शराब मय आरोपियों को पकडऩे मे सफलता हाथ लगी। जिला आवकारी अधिकारी श्री बी पी भारके के अनुसार आरोपी अमारो बाई पत्नी भगवान दास कुचबंदिया के यहां से 10 लीटर कच्ची शराब कीमती 600 रूपए, आरोपी पिस्ता बाई पत्नी जगदीश कुचबंदिया के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब कीमती 600 रूपए, आरोपी इन्द्रा बाई पत्नी वीरेन्द्र कुचबंदिया के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब कीमती 1500 रूपए, आरोपी गुड्डी बाई पत्नी ब्रम्हा मेशकर के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब कीमती 1500 रूपए, आरोपी ममता बाई पत्नी महेश कुचबंदिया के कब्जे से 15 लीटर कच्ची शराब कीमती 1500 रूपए, आरोपी कलाबाई पत्नी रामचरण कुचबंदिया के कब्जे से 15 लीटर कीमती 900 रूपए, आरोपी संगीता बाई पत्नी जीतू कुचबंदिया के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब कीमती 600 रूपए, आरोपी बबली पत्नी सोनू कुचबंदिया के कब्जे से 15 लीटर कीमती 900 रूपए की अवैध शराब जप्त की गई। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध थाना होशंगाबाद में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किए गए।
No comments:
Post a Comment