Friday, April 23, 2010

खेल गद्दारों को जूते मारो आईपीएल विवाद में फंसा शरद पवार परिवार

नई दिल्ली। आईपीएल विवाद कम होता नहीं दिख रहा और एक एक कर हर राजनितिक घराना इसमें फंसता जा रहा है. कांग्रेस के बाद अब एनसीपी के सर्वेसर्वा शरद पवार के परिवार के ऊपर भी आरोप लगे हैं. आईपीएल विवाद में एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले के पति ने सदानंद सुले का नाम आया है. परंतु सुप्रिया ने कहा है कि आईपीएल में उनके पति सदानंद सुले की कोई भी हिस्सेदारी है. उल्लेखनीय है कि सुप्रिया सुले केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार की बेटी है. उधर केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल तथा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल ने भी आईपीएल से जुडे होने से इंकार किया है. उधर आईपीएल कमीश्नर ललित मोदी पर सिकंजा कसता जा रहा है और सम्भावना व्यक्त की गई है कि आईपीएल के फाइनल के बाद वे पद छोड़ देंगे.
आईपीएल पर सुले-पटेल ने दी
सफाईआईपीएल के दामन में लगे दाग से कई नेताओं के चेहरे भी दागदार हो सकते हैं। आईपीएल की टीमों में कुछ नेताओं के भी निवेश करने की रिपोर्ट आने के बाद महाराष्ट्र और केंद्र में सत्ताधारी प्रमुख घटक दल एनसीपी के कई नेताओं को सफाई देनी पड़ी है। एनसीपी सांसद और कृषि मंत्री शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने आईपीएल में अपने पति या परिवार के किसी सदस्य के शामिल होने से आज साफ इंकार किया। सुप्रिया ने कहा कि मेरा आईपीएल के पैसे से कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरे पति का सदानंद सुले या मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का आईपीएल फ्रैंचाइजी से कोई लेना देना है। उन्होंने कहा, किसी भी आम भारतीय की तरह मेरे पति को भी क्रिकेट पसंद है। बस इतनी सी बात है। सुप्रिया ने इस बात से भी इंकार किया कि आईपीएल विवाद से कांग्रेस और एनसीपी गठजोड़ पर कोई असर होगा। उन्होंने कहा कि गठजोड़ मजबूत है क्योंकि यह अच्छे शासन और देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मैं नहीं मानती कि आईपीएल मुद्दे से गठजोड़ पर कोई असा होगा। आईपीएल पर प्रतिबंध लगाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह किसी भी चीज पर प्रतिबंध के खिलाफ है। केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल ने भी आईपीएल से किसी भी तरह से शामिल होने से इनकार किया है। प्रफुल्ल पटेल ने कहा, मेरी बेटी आईपीएल के लिए काम करती है, इस वजह से बेवजह मुझे इस मुद्दे से जोड़ा जा रहा है।
ललित मोदी ने की आईपीएल में मैच फिक्सिंग!
ललित मोदी वैसे तो उद्योगपति हैं, लेकिन कुछ साल पहले तक उनके कई प्रोजेक्ट फेल हो गए थे। फिर भी, आज वह ऐसी जि़ंदगी जी रहे हैं जिसकी कल्पना करना भी किसी के लिए मुश्किल हो सकता है। आज उनके पास प्राइवेट जेट, लग्जरी यॉट (नौका), मर्सिडीज एस क्लास की कई कारें और कई बीएमडब्लू कारें हैं। उनके पास इतनी प्रॉपर्टी है कि किसी को भी उनसे रश्क हो सकता है। कमाल की बात है कि इनमें से ज़्यादातर चीजें उनके पास पिछले तीन सालों में ही आई हैं। इस बात का खुलासा हुआ है आईटी डिपार्टमेंट की एक खुफिया और विस्फोटक रिपोर्ट में जो पिछले छह महीनों से सरकार के पास है। लेकिन, इस रिपोर्ट के आधार पर अब कार्रवाई करना ताजा हालात के मद्देनजर आसान हुआ है। आयकर विभाग और कांग्रेस में मौजूद सूत्रों के मुताबिक मोदी सरकार की निगाह में काफी दिनों से हैं। 2009 में आईपीएल के आयोजन को लेकर उनकी पी. चिदंबरम से भिड़ंत के बाद आईटी विभाग की छानबीन तेज हो गई। आईपीएल के विवादास्पद कमिश्नर की गतिविधियों की स्याह तस्वीर इस रिपोर्ट में सामने आती हैं। इस रिपोर्ट में राजस्थान में ज़मीन की खरीद-फरोख़्त और विदेश में मौजूद उनकी अकूत संपत्ति का जिक्र है। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि ललित मोदी अपने सहयोगियों के जरिए मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी में शामिल रहे हैं। इस रिपोर्ट में पहले दो आईपीएल टूर्नामेंटों में मैच फिक्सिंग और अंदरूनी जानकारियों को बांटे जाने की बात कही गई है। इस रिपोर्ट को तैयार करते हुए जांच टीम ने उनके ईमेल अकाउंट, इंग्लैंड में रजिस्टर्ड उनके एक मोबाइल फोन पर की गई बातचीत, भारतीय नंबरों वाले उनके कई मोबाइल फोन की पड़ताल की। रिपोर्ट के मुताबिक ललित मोदी ब्लैक मनी के रैकेट, मनी लॉन्डरिंग और मैच फिक्सिंग-बेटिंग में शामिल हैं। ललित मोदी को रविवार की शाम भेजे गए ईमेल का कोई जवाब हमें नहीं मिला है। आयकर विभाग की इस रिपोर्ट में उनके कई साथियों के भी नाम हैं, जिनपर आयकर विभाग शिकंजा कस सकता है। खास बात है कि आयकर विभाग को इस रिपोर्ट के आधार पर हाल तक इजाजत नहीं मिली थी। लेकिन, मोदी-थरूर विवाद के बाद आयकर विभाग को केंद्र सरकार की हरी झंडी मिल चुकी है। इस बाबत एक कांग्रेसी नेता ने नाम न उजागर करने की शर्त पर कहा कि यह बहुत बड़ा मामला है और इसमें कई सनसनीखेज खुलासे होंगे। इस रिपोर्ट के बारे में जब ईटी की ओर से सीबीडीटी के आधिकारिक प्रवक्ता शिशिर झा से पूछा गया तो उन्होंने एसएमएस के जरिए नो कमेंट्स कहा।
कवि की चुटकी: महबूबा पर कर दिए मंत्री-पद कुर्बान
रिपोर्ट में दीपा रायजादा नाम की एक महिला का जिक्र है जो उनके विदेशी लेनदेन और कंपनियों के काम देखती हैं। रायजादा मोदी ऐंटरटेनमेंट कंपनी की सीईओ हैं और इस कंपनी में करीब दस सालों से काम कर रही हैं। ईटी ने जब रायजादा के फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो नंबर बंद मिला। इसके बाद उनके ईमेल आईडी पर मेल भेजा गया तो मेल बाउंस कर गया। सबसे परेशान करने वाली बात यह है कि इस रिपोर्ट में बताया गया है कि आईपीएल के मैचों में जबर्दस्त सट्टेबाजी होती है। रिपोर्ट बताती है कि मोदी खुद मैच फिक्सिंग में शामिल हैं। मोदी, दिल्ली के समीर ठुकराल नाम के शख्स के जरिए मैच फिक्सिंग कर रहे हैं। समीर दिल्ली का सोशलाइट है जो कमाई के किसी ज्ञात स्रोत के बिना शानदार जि़ंदगी जी रहा है। रिपोर्ट बताती है कि ठुकराल आईपीएल के कई मैचों में वीआईपी के रूप में मौजूद रहता है। ईटी ने जब ठुकराल से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह मोदी को पिछले 30 सालों से जानते हैं और 2009 में वह दक्षिण अफ्रीका आईपीएल के कुछ मैच देखने गए थे। उन्होंने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि ये आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं। समीर ने कहा कि ऑनलाइन लॉटरी और रियल एस्टेट के बिजनेस में उनकी दिलचस्पी है। उनके बायोडेटा में बताया गया है कि वह श्री कैपिटल एडवाइजर्स नाम की दिल्ली की एक इक्विटी फर्म में काम करते हैं। जब इस कंपनी के मालिक राहुल नायर से ईटी ने ठुकराल के बाबत पूछा तो उन्होंने कहा कि ठुकराल अब उनके लिए काम नहीं करते हैं। उन्होंने इस खबर के बाबत सवालों के जवाब नहीं दिए और फोन काट दिया। हालांकि, ठुकराल कह रहे हैं कि वह श्री कैपिटल के को-प्रमोटर हैं। आयकर विभाग की रिपोर्ट में यह बताया गया है कि ललित मोदी की आईपीएल की तीन टीमों में परोक्ष हिस्सेदारी है। ये टीमें हैं राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स 11 पंजाब। राजस्थान रॉयल्स में उनके रिश्तेदार संजय चेलाराम की भी हिस्सेदारी बताई जाती है। यहां यह बात गौर करने लायक है कि आईपीएल के पहले सीजऩ में राजस्थान रॉयल्स ने खिताब जीता था। मोदी के सौतेले दामाद गौरव बर्मन की किंग्स 11 पंजाब टीम में हिस्सेदारी बताई जाती है। गौरव बर्मन रिश्ते में मोहित बर्मन के भाई हैं, जिनकी हिस्सेदारी किंग्स 11 पंजाब टीम में है। आईटी विभाग की रिपोर्ट में बताया गया है कि गौरव को ललित मोदी की जगह इस टीम की इक्विटी दी गई है। गौरव बर्मन से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने इन खबरों को बेबुनियाद बताया। डब्लूएसजी और आईएमजी नाम की दो कंपनियों को बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट मिले हुए हैं। ये दोनों कंपनियां मोदी की पुरानी बिजनेस पार्टनर हैं। मोदी की कंपनी मोदी ऐंटरटेनमेंट नेटवर्क्स के पास भारत में फैशन टीवी के प्रसारण अधिकार हैं। आईएमजी ने फैशन टीवी के साथ कई सालों तक बिजनेस किया है। अब आईएमजी के पास आईपीएल के प्रबंधन से जुड़ा काम है। पहले आईएमजी को मैनेजमेंट के एवज में आईपीएल के कुल राजस्व का दस फीसदी हिस्सा मिलना था, लेकिन बाद में बीसीसीआई ने यह करार रद्द कर दिया। बाद में यह डील दोबारा हुई और बताया जाता है कि पहले से कम रकम में यह सौदा तय हुआ। वहीं, दूसरी कंपनी डब्लूएसजी के पास आईपीएल के विदेशी अधिकार हैं। इस कंपनी पर मोदी की कंपनी के करीब 120 करोड़ रुपये बकाया थे। दिल्ली के एक कॉलसेंटर नेटलिंग ब्लू के मालिक आकाश अरोड़ा के पास भी किंग्स 11 पंजाब की इक्विटी है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फर्म को भी बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट हासिल हैं। मोदी और नेटलिंग के बीच लिंक की बात दोनों के बीच भेजे गए ईमेल के जरिए सामने आई है। रिपोर्ट बताती है कि ललित मोदी ने नेटलिंक को ऑस्ट्रेलिया-भारत सीरीज़ के लाइव फीड्स के अधिकार दे दिए थे, जिसे बाद में बीसीसीआई अध्यक्ष ने रद्द कर दिया था। टीवी चैनलों पर आ रही खबरों में कहा जा रहा है कि मोदी ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है और इन सभी बातों को बेबुनियाद बताया है। मोदी ने अखबार के खिलाफ मानहानि का दावा करने की धमकी भी दी है। रोहिणी सिंह / श्रुतिजीत केके

No comments:

Post a Comment

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news