प्रतिनिधि// उदय सिंह पटेल(जबलपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम) -
ओमती थानांतर्गत पीएसएम छात्रावास के समीप विगत देर रात अमित श्रीवास नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। देर रात जब अमित घर नहीं लौटा तो परिजन हड़बड़ा गए और वह अमित की तलाश करने निकले, उन्होंने क्या देखा कि अमित खून से लथपथ पड़ा था। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उठाकर निजी अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटी ओमती उडिय़ा मोहल्ला में रहने वाला अमित श्रीवास (28 वर्ष) अपने घर से रात 10:30 बजे के लगभग मोटर सइकिल लेकर निकल गया, लेकिन जब अमित रात 12 बजे तक अपने घर नहीं आया तो परिजन हड़बड़ा गए और अमित की तलाश करने के लिए निकल गए तो उन्होंने क्या देखा की अमित खून से लथपथ बेहोशी की हालत में पड़ा मिला व उसके सिर पर गहरी चोट के निशान थे।
--------------------------------------------------------------------------------------------
- तीन ठगीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार -
कागज को नोट बनाने का दावा। - जबलपुर/ तीन तत्वों को पुलिस ने कागज में केमिकल मिलाकर नोट बनाने का झांसा देने पर बंदी बनाया है। तीनों ठग अधारताल अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले आशीष थूल से रूपए हड़पने के लिए जाल बिछाया था, जिनकी हरकत पर आशीष को शक हो गया और उसने पुलिस को खबर दे दी। पुलिस ने तीनों ठगों को बंदी बनाकर कड़ी पूछताछ आरम्भ कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने बताया कि आधारतल अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले आशीष थूल उम्र 26 वर्ष के घर दो दिन पहले पूर्व परिचित गोपाल अवस्थी, लखन यादव व गिरीश कुमार शर्मा आए। उन्होंने केमिकल के जरिए कागज के टुकड़े को नोट में बदलने के बारे में बताया। हाथ की सफाई दिखाते हुए एक नोट जिसमें पहले से ही केमिकल लगा था, उसे धो दिया। दूसरे दिन तीनों ठग फिर पहुंचे और कागज की गड्डी दिखाते हुए कहा कि नोट बनाना है।
--------------------------------------------------------------------------------------------
- टे्रन में या प्लेटफार्म पर अपराध, होने पर टोल फ्री नंबर पर करें कॉल -
जबलपुर / यात्रियों के लिए अब एक खुशखबरी यह है कि रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं में एक और इजाफा करते हुए अब रेल अपराध एवं संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री टेलीफोन नंबर चालू किया है। टेलीफोन पर शिकायत करने के लिए अभी तक यात्रियों को अपनी जेब खाली करना पड़ती थी परंतु अब यात्री नि:शुल्क टोल फ्री टेलीफोन नंबर (18002 330044) पर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यात्री चलती ट्रेन में या प्लेटफार्म पर घटित कोई भी अप्रिय घटना जैसे चोरी, झगड़ा, संदिग्ध गतिविधियों या अपराध की सूचना इस नंबर पर दे सकता है। वह नंबर आरपीएफ कंट्रोल रूम में स्थापित है जो 24 घंटे चालू रहता है। यात्री को अपना नाम बताना आवश्यक नहीं है, परंतु फोन पर लगे कालर आईडी में उसका नंबर दर्ज हो जाता है। वहीं पेड फोन (2676767) भी है जो रेलदूत का है। इस नंबर पर भी यात्री सूचना दे सकते हैं।
No comments:
Post a Comment