प्रतिनिधि//अहद अहमद सिद्दीकी(शहजादे) (इलाहाबाद // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क 99362 29401
प्रतिनिधि से सम्पर्क 99362 29401
यह नियम है कि बालिका विद्यालयों का परीक्षा केन्द्र 03 कि.मी. से ज्यादा दूर न हो। लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक इलाहाबाद ने तहसील कोरांव जनपद इलाहाबाद में स्थित शबरी बालिका इन्टर कालेज बड़ोखर का परीक्षा सेन्टर 24 कि.मी. दूर कोरांव कर दिया। जिससे उक्त विद्यालय की छात्राएं और अभिभावक जिला प्रशासन की इस गैर जिम्मेदाराना मनमानी कार्य शैली से ज्यादा आक्रोशित है। जब कि इसके पूर्व पिछले वर्ष हाईस्कूल और इन्टर परीक्षा का सेन्टर बड़ोखर में स्थापित था। परन्तु इस बार लगता कुछ राजनैतिक कारणों या दबावों से शबरी बालिका इन्टर कालेज बड़ोखर का सेन्टर कैंसिल कर दिया गया। इतना ही नहीं उक्त बालिका विद्यालय से 4 कि.मी. की दूरी पर कहीं भी परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया है इस विद्यालय की 500 छात्राओं को सीधे बड़ोखर से 24 किमी. दूर परीक्षा बोर्ड की देने हेतु कोरांव बाजार जाना पड़ेगा। हालांकि विद्यालय के प्रबन्धक पूर्व विधायक मेजा रामकृपाल कोल का कथन है कि मैने शिक्षा विभाग के सक्षम अधिकारी से लेकर इलाहाबाद के कमिश्नर तक से आग्रह किया लेकिन बालिकाओं के हित में सुना नहीं गया। छात्राएं भी आक्रोशित है उनका कहना है कि यदि परीक्षा सेन्टर बड़ोखर में नहीं किया गया तो सीधे लड़कियां सड़क पर उतरेंगी और चक्का जाम करेंगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। बालिकाओं की भी बातें व चेतावनी जायज नजर आती है शासनादेश का उल्लंघन शिक्षाधिकारी कर रहे है। आखिर इस साल परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जा रहा है कारण क्या हो सकता है? कालेज प्रबन्धन या तो सुविधा शुल्क न दे रहा हो या फिर प्रबन्धक पूर्व विधायक बसपा सरकार के समर्थक नहीं है? दलित बेटी प्रदेश की मुखिया हो और दलित का विद्यालय हो लड़कियों का मामला हो और अन्याय हो नियम के खिलाफ शासनादेश का घोर उल्लंघन हो तो भला इस सरकार को कानून का राज, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार कैसे कहा जा सकता है? इस संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक से उनके फोन पर समाचार लिखते समय सम्पर्क किया गया तो फोन रिसीव नहीं किया तो जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय श्रीमती फरहाना सिद्दीकी से फोन पर सेन्टर दूर किये जाने के बारे में पूंछा गया तो उत्तर दिया कि फिलहाल मैं डायट में आ गयी हूं लेकिन लड़कियों का सेन्टर इतनी दूरी होना कष्टदायक तो है ही। इस वर्ष बड़ोखर से कोरांव इतनी लम्बी दूरी पर बालिकाओं का परीक्षा सेन्टर क्यों किया गया इसके बारे में मैं नही बता सकती। इस सन्दर्भ में 05 फरवरी 2011 को उपजिला मजिस्ट्रेट कोरांव से कालेज के प्रबन्धक व अभिभावकों ने पूछा कि लड़कियों का सेन्टर बड़ोखर में क्यों नहीं किया जा रहा है एस.डी.एम. कोरांव के. एन. उपाध्याय ने कहा कि मेरे स्तर से सेन्टर के विषय में विभाग को रिपोर्ट व संस्तुति भेजी जा चुकी है वहां सेन्टर क्यों नहीं दिया जा रहा है यह मैं नहीं बता सकता। फिलहाल प्रबन्धक सबरी बालिका इन्टर कालेज बड़ोखर व क्षेत्रीय आम नागरिकों ने एस.डी.एम. कोरांव से यह चेतावनी दी गई की यदि बालिका कालेज का सेन्टर पूर्व की भांति बड़ोखर में नही किया गया तो विद्यालय की छात्राएं अभिभावक व आम लोग कोरांव तहसील का घेराव कर चक्का जाम आन्दोलन हेतु बाध्य होगें जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। देखना है शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन क्या कदम उठाता है?
No comments:
Post a Comment