तहसील प्रमुख // हरीशंकर कदम (बुदनी // टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से सम्पर्क 90986 76150
तहसील प्रमुख से सम्पर्क 90986 76150
बुदनी. वेज्ञानिक दृष्टिकोण से नर्मदा नदी का महत्व आम जनजीवन के लिये वड़ा ही महत्वपूर्ण है धार्मिक पोराणिक ओर आस्था के दृष्टिकोण के अनुसार मां नर्मदा का पतित पावनी जीवन दायिनी मां सलिला को उच्च स्थान प्राप्त है। ऐसी जीवन मयी मां नर्मदा के पावन जल में वर्धमान फेक्ट्री के उपयोग में लाये जाने वाले गंदे पानी को नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। वर्धमान के समीप पीलिया नाले के माध्यम से प्रदूषित पानी कालिया देव से गुजरते हुये नर्मदा में पहुचता है उसी नाले से लगे हुये कृषि गांव में महुकला पतालखों ग्वाडिया के गांव निवासीयों का कहना है कि नाले का गंदा पानी पशुपालक लोगों के लिये काफी नुकसानदायक है पशु के लिये पानी पीना तो दूर गलती से कोई मवेशी नाले कें पानी में चली जाये तो उस पशु को अनेक प्रकार के चर्म रोग हो जाता है क्योकि वर्धमान फेक्ट्री में जो बिजली बन रही है उसमें जो भी केमीकल उपयोग में लाया जाता है वह पानी नाले में छोड दिया जाता है सोचने लायक विषय यह है कि पीलिया नाले में कोई प्राकृतिक स्त्रोत नही है अगर उसमें वर्धमान का गंदा पानी नही छोड़ा जाये तो वह पूरी तरह पानी रहित हो जाता है इसलिये इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि वर्धमान का पानी नाले के माध्यम से नर्मदा नदी में नही मिल रहा है.... सवाल यह उठता है कि नदियो के वचाव ओर उसके पानी को सुरक्षित साफ रखने के लिये केन्द्र एवं राज्य सरकार अनेक योजनाये लागू करती है फिर क्यो प्रदूषण मंडल नर्मदा बचाओ आंदोलन आदि सरकारी गेर सरकारी संस्थाओं का ध्यान इस ओर क्यों आकर्षित नहीं होता, सूत्रों के अनुसार एक गुप्त पाइप लाइन वर्धमान टेंक से होकर नाले में मिलाई गई है टेंक फुल हो जाने पर उस पाइप लाइन द्वारा प्रदूषित पानी मां नर्मदा में छोड़ा जाता है पदूषण निवारण मंडल द्वारा किये गये अनुबंध का भी उल्लंघन किया जा रहा है एवं मंडल इन बातो को लेकर मोन क्यों है।
--------------------------------------------
मां नर्मदा हिन्दुओ के लिये अति वंदनीय पूज्नीय है उसी के साथ साथ सभी वर्ग के लोगो के लिये उपयोगी है धार्मिक आस्था के साथ साथ वेज्ञानिक दृष्टिकेाण से भी महत्वपूर्ण है उसे साफ स्वच्छ रखना अति आवश्गणेश प्रसाद शर्मा टेन्ट हाउस बुदनी
--------------------------------------------
विजय सिंह राजपूत, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बुदनी
--------------------------------------------
नर्मदा नदी शुद्वता की पहचान है जिसे अपने निजी स्वार्थ हेतु मां नर्मदा के पवित्र जल को प्रदूषित कर रहे है जो कि पूर्ण रुप से गलत हैसहजाद खान पूर्व पार्षद वार्ड 13 कांग्रेस बुदनी
---------------------जितेन्द्र मालवीय,व्यापारी संघ अध्यक्ष बुदनी
--------------------------------------------
सुभाष पंजाबी, नं.पं अध्यक्ष बुदनी
--------------------------------------------
डां नवीन जैन बुदनी
No comments:
Post a Comment