क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
शहडोल। शासन द्वारा किसानो को पाला से प्रभावित को सहायता राशि बाट कर किसानो को आर्थिक लाभ पहुचाकर एक अच्छा काय्र किया है किन्तु पाला से सब से ज्यादा अगर नुकसान हुआ है , तो व है अरहर कि फसल राहर पूरी तरह से साफ रह चुका है बही बजार मे दालो की कीमत आसमान छू रही है ऐसे मे शासन प्रशासन को सोचना चाहिए और प्रभावी कदम उठाकर आने वाले समय म ेराहर के उत्पादन के ध्यान म ेरखकर दाल के थेाक व्यापारियो के ऊपर नजर रखकर दालो के कीमतो पर कंट्रोल रखना होगा । नही ता ेआम आदमी के साथ कम आमदनी वाले लोगो के भी राहर की दाल थीली से काफी दूर ही होगी शासन को राहर दाल की कीमतीा से फिर विपक्षी दल को राजनीत करने का मौका मिलने वाला है । और वही काला बाजारी जमकर मुनाफा कमाने के ताक मे दिख रहे है ।
शासन अभी से इस समस्या को केन्द्रित कर आने वाले सयम को भांग कर कोई पहल करके राहर दाल की आयात कर स्टाक बढाने की जरूरत हे इस के लिए बहुरी जैसे दाल का भी स्टाक रखना होगा जिस से कि दालो कि महगांई को रोका जा सके ।
शासन अभी से इस समस्या को केन्द्रित कर आने वाले सयम को भांग कर कोई पहल करके राहर दाल की आयात कर स्टाक बढाने की जरूरत हे इस के लिए बहुरी जैसे दाल का भी स्टाक रखना होगा जिस से कि दालो कि महगांई को रोका जा सके ।
No comments:
Post a Comment