सिटी चीफ आनंद कुमार नेमा (नरसिंहपुर //टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94246 44958
नरसिंहपुर. बरमान से अचानक लापता 4 माह पूर्व बस स्टेंड से 17 वर्षीय किशोर ने वापस लौटते ही यह खुलासा किया कि, अपहरणकर्ता लोगों ने मुझे दूसरे लोगों को बलि चढ़ाने हेतु मेरा सौदा कर दिया था। मैं किसी तरह मुश्किलों का सामना करते हुये अपने आपको बचाते हुये उनके चुंगल से भाग आया। पुलिस चौकी में पूर्व से गुमसुदगी प्रकरण में उक्त बातें शामिल करते हुये जाँच-पड़ताल प्रारंभ कर दी थी।बरमान निवासी किशोर छात्र गुलशन दुबे चांवरपाठा उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत् था। यह छात्र अपनी माँ के साथ 20 सितंबर 2010 को कुछ दवायें लेने गया था, तभी अचानक लोगों की भीड़ में से गायब हो गया था। फिर वह अचानक 17 जनवरी 2011 को लौट आया। वह इतना घबराया हुआ और डरा है कि, वह बोल-बता भी नहीं पा रहा था, उस छात्र ने लिखकर जो जानकारी दी है उसके अनुसार दवायें लेने बस स्टेंड पहुँचा तो 3 पुरूष और एक महिला मिली जिन्होंने प्रसाद के रूप में मिठाई दी, जिसकों खाने के बाद वह बेहोश हो गया। फिर उसे मारूति वेन में डालकर एवं अपनी गिरफ्त में लेकर जंगल के रास्ते ले गये, वहाँ उसे एक दो बार होश आया लेकिन जाँघ में इंजेक्शन लगाने पर वह दोबारा बेहोश हो गया।
छात्र ने बताया चारों ने मिलकर सामूहिक तरीके से खूब पिटाई की यहाँ तक कि गर्म छड़ मुँह में डाल दी जिससे वह ठीक से बोल नहीं पा रहा था। और उसे भूखा रखा गया लगातार बेरहमी से मारपीट करने से वह बेहोश ही रहा। अपहरणकर्ताओं ने उसे किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था। छात्र के अनुसार वहाँ हवन-पूजन हो रहा था, और उसे पुन: मारापीटा जिससे वह पुन: बेहोश हो गया। बेहोशी न टूटने के कारण उसे उन नरभक्षियों ने मरा समझकर उसे पुल के नीचे फेक दिया। और जब होश आया तो वह पुन: बरमान वापस आ गया। उसकी लिखित जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुलायजा कर बरमान पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। अब पुलिस उन बेरहमियों की खोज में लगी है। लेकिन अभी तक इस सिलसिले में कोई जानकारी नहीं हो सकी है।
छात्र ने बताया चारों ने मिलकर सामूहिक तरीके से खूब पिटाई की यहाँ तक कि गर्म छड़ मुँह में डाल दी जिससे वह ठीक से बोल नहीं पा रहा था। और उसे भूखा रखा गया लगातार बेरहमी से मारपीट करने से वह बेहोश ही रहा। अपहरणकर्ताओं ने उसे किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया था। छात्र के अनुसार वहाँ हवन-पूजन हो रहा था, और उसे पुन: मारापीटा जिससे वह पुन: बेहोश हो गया। बेहोशी न टूटने के कारण उसे उन नरभक्षियों ने मरा समझकर उसे पुल के नीचे फेक दिया। और जब होश आया तो वह पुन: बरमान वापस आ गया। उसकी लिखित जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुलायजा कर बरमान पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई। अब पुलिस उन बेरहमियों की खोज में लगी है। लेकिन अभी तक इस सिलसिले में कोई जानकारी नहीं हो सकी है।
No comments:
Post a Comment