ब्यूरो प्रमुख // डा। मकबूल खान (छतरपुर //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरों प्रमुख से सम्पर्क : 99260 03805
एक को पागल ठहराया दूसरो को किसान मानने से इंकार
अन्न दाता आशावादी उम्मीदों के भरोसे अपने वर्तमान और भविष्य की सुखद अनुभूति के सहारे जीवन में आश की डोर बांधे जी रहा है। घटिया बीज के कारण अफसल की स्थिति से किसान उभर ही नहीं पाया कि प्राकृतिक आपदा पाले ने किसानों की कमर तोड़कर उन्हें आत्महत्या करने पर उन्हें मजबूर कर दिया। छतरपुर जिले के ओरछा रोड थाना के ग्राम टपरियान में लखन कुशवाहा उम्र 40 वर्ष ने मौका पाकर जिंदगी से छूटकारा पाने के लिए पेड़ से फांसी लगाकर अत्महत्या कर ली। इसी तरह ईशानगर क्षेत्र के ग्राम पठादा में कर्ज से दबे कुंजी लाल अहिरवार उम्र 35 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर जांच करने पहुंचे एसडीएम केपी महेश्वरी टपरियन गांव में किसान लखन कुशवाहा की मृत्यु की वजह कुछ और ही वया कर रहे है।
श्री महेश्वरी का कहना है कि मृतक के पास कोई जमीन थी ली नहीं इसी तरह ग्राम पठादा में फांसी लगाकर लटके कुंजी लाल अहिरवार के बारे में भी उन्होंने बताया कि मृतक का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था जिसके कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि पठादा सरपंच के भाई गुलाब यादव ने बताया कि मृतक कुंजी के तीन बड़ी लड़कियां विवाह योग थी हाल ही में पाला लगने से सारी फसल चौपट हो गई जिस पर साहूकारों का कर्ज लगातार बढ़ रहा था। जिसके चलते उसने आत्महत्या करना ही उचित समझा। टपरियन पहुंचे कांग्रेसीकर्ज के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले लखन कुशवाहा के घर उनके परिजनों से मिलने चंद्रिका द्विवेदी प्रदेश प्रतिनिधि कांग्रेस कमेटी, वल्देव पटैरिया, अनीस खान, बॉबी तिवारी, सोनू धारीवाल, ग्राम टपरियन पहुंचे।
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मृतकों के आश्रितों से मुलाकात कर सांत्वना दी।सरकार मदद के लिए तैयारमुख्यमंत्री 28 जनवरी को नौगांव आ रहे है उनसे फांसी लगाने वाले किसानों के आश्रितों को आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी एवं मेरे द्वारा स्वेच्छानुदार से भी किसानों को आर्थिक मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री किसानों को 3 प्रतिशत दर पर कर्ज मुहैया करा रहे है जबकि पहले किसानों को 16, 17 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मिलता था। हरिशंकर खटीक, प्रभारी मंत्री, जिला, छतरपुरपूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह राज्य सभा सांसद सत्यवृत चतुर्वेदी प्रदेश प्रभारी हरि प्रसाद जी से शीघ्र मुलाकात कर प्रधान मंत्री को बुंदेलखण्ड के किसानों के आत्महत्या के संबंध में संपूर्ण जानकारी रखी जाएगी। जिससे केंद्र द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का किसानों को हर संभवता लाभ मिल सके। राजा पटेरियाप्रदेश महामंत्री मध्यप्रदेश कांग्रेस
No comments:
Post a Comment