क्राइम रिपोर्टर // असलम खान (शहडोल // टाइम्स ऑफ क्राइम)
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
क्राइम रिपोर्टर से सम्पर्क : 9407170100
शहडोल। जेैतपुर क्षेत्र के रहवासियो ने मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोैहान पत्र प्रेषित कर पूर्व प्रस्तावित एवं स्वीकृत विकासखंड जैतपुर के स्थापना तथा जैतपुर मे 100 बिस्तरीय स्वास्थ्य केन्द्र के स्थापना 2 अक्टूबर 1958 मे शासन द्वारा गई थी , परतु तत्कालीन राजनैतिक एंव प्रशानिक षडयंत्रो के चलते यहां पर आवागमन सुविधाओ के अभाव का हमला देकर उसे जैतपुर के नाम से विकास खंड सोहागनपुर के अंत्रर्गत बुढार मे स्थानापत्र देकर किया गया । धीरे - धीरे जैतपुर िविकासखण्उ , बुढार विकासंखण्ड के नाम से प्रचालित हो गया और जैतपुर विकासखंण्ड का नामो निशान ही मिट गया । जबकि आवागमन की सुविधाओ के साथ भेौगोलिक , राजनैतिक प्रशासनिक एवं अनय सभी दृष्टिकोणो स ेजेैतपुर मे पूर्व स्वीकृत विकासखण्ड की स्थापना हेतु सर्वथा उपयुक्त स्थल है
मुख्यालय आने जाने मे हाती है कठिनाई - बताया गया है कि जैतपुर विकासंखण्ड बुढार मे स्थित है विकासखंण्ड बुढार मे कुल 102 ग्राम पंचायते है । जिसमे बुढार विकासखंण्ड के अंतर्गत उप तहसील बुढार मे 17 ग्राम पंचायते तथा तहसील जैतपुर के अंतर्गत 85 ग्राम पंचायते आती है साथ ही जिला मुख्यालय से तहसील एवं विधान सभ ा क्षेत्र जैतपुर होने के कारण मानवीय आधार पर भी आदिवासियो को विकासखंड जैतपुर की सुविधा उपलब्ध कराना उचित ही नही बल्कि न्याय संगत भी हे ।
कई कार्यालय है संचालित - बताया गया हे कि जैतपुर विधानसभा क्षेत्र है साथ ही जैतपुर मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व वन शासकीय महाविद्यालय , शा उमावि, स्वास्थ्य केनद्र , पशु चिकित्सालय , एमपीईबी का सब स्टैशन व काय्र्रालय , पीडब्ल्यूडी का काय्र्रालय , पुलिस स्ैटेशन , उप डाकधर आफिस , आदिम जाति सहकारी काया्रलय , दुरसंचार विभाग एवं अन्य चार निजी कंपनियो के एक्सचेज आफिस , कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय , वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय , सेन्द्रल बंैक आँफ इंडिया की शाखा , कन्या आश्रम 100 सीटर , ग्रामीण आजीविका परियोजना कार्यालय , यूनियन बेैक आंफ इंडिया एंव ग्रामीण बेक जो कि जेैतपुुर से नेजदीक है आदि अनेको शासकीय संस्थाए संचालित है जो कि पुूर्व स्वीकृत एवं पूर्व प्रस्तावित विकासखंड की स्थापना हेंतु औचित्यपूर्ण एवं उपयुक्त स्थल है ।
100 विस्तरीय अस्पताल की मांग - बताया गया है कि जैतपुर मे 1955 से सिविल हास्पिटल मप्र शासन द्वारा स्थापित किया गया था परंतु बाद क ेवर्षाे मे इसकेा पीएचसी मे तब्दील कर दिया गया यह जनजातीय क्षेत्र है साथ ही लगभग 2 लाख की जनसंख्या भी हे इतनी बडी आबादी क ेलिए पीएचसी मे स्वास्थय सुविधाएं उपलब्ध सकना सभी लोगो के हैसियत की बात न हो सकने पर मृत्यु के शिकार हो जाते है । इन्ही सब कारणो स ेयहां पर 100 सीटर स्वास्थ्य केन्द्र स्थापना की मांग की गई है ।
मुख्यालय आने जाने मे हाती है कठिनाई - बताया गया है कि जैतपुर विकासंखण्ड बुढार मे स्थित है विकासखंण्ड बुढार मे कुल 102 ग्राम पंचायते है । जिसमे बुढार विकासखंण्ड के अंतर्गत उप तहसील बुढार मे 17 ग्राम पंचायते तथा तहसील जैतपुर के अंतर्गत 85 ग्राम पंचायते आती है साथ ही जिला मुख्यालय से तहसील एवं विधान सभ ा क्षेत्र जैतपुर होने के कारण मानवीय आधार पर भी आदिवासियो को विकासखंड जैतपुर की सुविधा उपलब्ध कराना उचित ही नही बल्कि न्याय संगत भी हे ।
कई कार्यालय है संचालित - बताया गया हे कि जैतपुर विधानसभा क्षेत्र है साथ ही जैतपुर मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व व वन शासकीय महाविद्यालय , शा उमावि, स्वास्थ्य केनद्र , पशु चिकित्सालय , एमपीईबी का सब स्टैशन व काय्र्रालय , पीडब्ल्यूडी का काय्र्रालय , पुलिस स्ैटेशन , उप डाकधर आफिस , आदिम जाति सहकारी काया्रलय , दुरसंचार विभाग एवं अन्य चार निजी कंपनियो के एक्सचेज आफिस , कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय , वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय , सेन्द्रल बंैक आँफ इंडिया की शाखा , कन्या आश्रम 100 सीटर , ग्रामीण आजीविका परियोजना कार्यालय , यूनियन बेैक आंफ इंडिया एंव ग्रामीण बेक जो कि जेैतपुुर से नेजदीक है आदि अनेको शासकीय संस्थाए संचालित है जो कि पुूर्व स्वीकृत एवं पूर्व प्रस्तावित विकासखंड की स्थापना हेंतु औचित्यपूर्ण एवं उपयुक्त स्थल है ।
100 विस्तरीय अस्पताल की मांग - बताया गया है कि जैतपुर मे 1955 से सिविल हास्पिटल मप्र शासन द्वारा स्थापित किया गया था परंतु बाद क ेवर्षाे मे इसकेा पीएचसी मे तब्दील कर दिया गया यह जनजातीय क्षेत्र है साथ ही लगभग 2 लाख की जनसंख्या भी हे इतनी बडी आबादी क ेलिए पीएचसी मे स्वास्थय सुविधाएं उपलब्ध सकना सभी लोगो के हैसियत की बात न हो सकने पर मृत्यु के शिकार हो जाते है । इन्ही सब कारणो स ेयहां पर 100 सीटर स्वास्थ्य केन्द्र स्थापना की मांग की गई है ।
No comments:
Post a Comment